वनडे वर्ल्ड कप 2023: टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान और नीदरलैंड्स की टक्कर, जानिए दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और पॉसिबल प्लेइंग-11

  • तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप में एक-दूसरे के खिलाफ खेल रही हैं दोनों टीमें
  • साल 2003 वनडे वर्ल्ड कप के बाद पहली बार वर्ल्ड कप में आमने-सामने

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-06 05:37 GMT

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड पर एकतरफा जीत हासिल की। अब क्रिकेट के महाकुंभ का दूसरा मुकाबला आज पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों का यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है। जहां साल 1992 की चैम्पियन टीम पाकिस्तान जीत के साथ इस मेगा इंवेट का आगाज करना चाहेगी। जबकि पांचवीं वनडे वर्ल्ड कप खेल रही नीदरलैंड्स टीम उलटफेर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

मजबूत शुरुआत पर पाकिस्तान की नजर

भारतीय परिस्थितियों को देखते हुए पाकिस्तान की टीम इस वर्ल्ड कप को जीतने की प्रबल दावेदारों में शामिल है। हमारे पड़ोसी देश की बैलेंस टीम भी इस बात का सही साबित करती है। लेकिन अगर टीम के मौजूदा फॉर्म को देखें तो यह बिल्कुल भी एक वर्ल्ड चैम्पियन टीम जैसा नहीं रहा है। पिछले एक महीने में टीम ने एशिया कप में खराब प्रदर्शन किया और फिर टूर्नामेंट शुरू होने से पहले हुए दोनों वॉर्म-अप मुकाबलों में उसे हार झेलनी पड़ी। नीदरलैंड्स के खिलाफ इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम एक बड़ी जीत हासिल कर अपनी पुरानी लय हासिल करना चाहेगी।

अंडरडॉग साबित हो सकती है नीदरलैंड्स

क्रिकेट के इस महाकुंभ में पांचवीं बार खेल रही नीदरलैंड्स की टीम इस टूर्नामेंट में अंडरडॉग साबित हो सकती है। डज टीम के मौजूदा प्रदर्शन को देखें तो टीम वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स में फाइनलिस्ट टीम थी। हालांकि, नीदरलैंड्स को इस फाइनल मुकाबले में हार जरूर झेलनी पड़ी। लेकिन पूरे टूर्नामेंट में डज टीम ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए कई बड़ी टीमों को हराया था। जिसमें दो बार की वर्ल्ड चैम्पियन वेस्ट इंडीज की टीम भी शामिल थी। अब इस मेगा इवेंट के पहले मुकाबले में भी डज टीम अपने इस प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी।

हेड-टू-हेड, पिच रिपोर्ट और वेदर रिपोर्ट

पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच अब तक कुल 6 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इन सभी मुकाबलों में पाक टीम ने जीत हासिल की है। दोनों टीमों का यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है। टूर्नामेंट के वॉर्म-अप मुकाबलों में भी यहां रनों की बरसात हुई थी। इसलिए दोनों टीमों का यह मुकाबला हाई-स्कोरिंग होने की संभावना है। वहीं अगर हैदराबाद के मौसम की बात करें तो आज पूरे दिन धूप निकली रहेगी और बारिश के कोई आसार नहीं है। यानि मैच बिना किसी रुकावट के पूरा हो सकता है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

पाकिस्तान: फखर जमान, ईमाम उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सौद शकील/सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ।

नीदरलैंड्स: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डोउड, वेस्ले बारेसी, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), रेयान क्लेन, लोगन वान बीक, रोएल्फ वान डेर मर्व, शारीज अहमद, पॉल वान मीकरन।

Tags:    

Similar News