Pakistan vs Netherlands Live Updates: पाकिस्तान ने किया टूर्नामेंट का धमाकेदार आगाज, पहले ही मैच में नीदरलैंड्स को दी 81 रनों से मात

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-06 08:12 GMT
Live Updates - Page 2
2023-10-06 13:24 GMT

पहला पावरप्ले नीदरलैंड्स के नाम

पाकिस्तान की शानदार बॉलिंग लाइनअप के खिलाफ चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम ने पहले पावरप्ले में अच्छी बाल्लेबाजी करते हुए महज एक विकेट के नुकसान पर 47 रन बना दिए।

2023-10-06 13:07 GMT

मैक्स ओ'डाउड लौटे पवेलियन

अच्छी लय में नजर आ रहे हसन अली ने अपने तीसरे ओवर में एक तेज बाउंसर पर मैक्स ओ'डाउड को शाहिन शाह अफरदी के हाथों फाइन लेग पर कैच आउट कराया। मैक्स ओ'डाउड 12 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हो गए।

2023-10-06 13:02 GMT

नीदरलैड्स की ओपनिंग जोड़ी की सधी शुरुआत

चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम को विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओ'डाउड की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ेने पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के सामने शुरुआती 5 ओवरों में 28 रन जोड़ लिए।

2023-10-06 12:13 GMT

नीदरलैंड्स के गेंदबाजों का धमाकेदार प्रदर्शन

मोहम्मद नवाज के रन आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे हारिस रऊफ ने बल्ला घुमाते हुए दो चौके और एक छक्के की मदद से 16 रनों की पारी जरूर खेली। लेकिन स्पिन गेंदबाज एकरमैन ने छक्का खाने के बाद वापसी करते हुए उन्हें कप्तान एडवर्ड्स के हाथों स्टंप आउट कर पाकिस्तान की पारी समेट दी। पाकिस्तानी टीम 49 ओवरों में 286 रनों के टोटल पर ढेर हो गई। टीम की ओर से मोहम्मद रिजवान और साउद शकील ने सर्वाधिक 68-68 रनों की पारियां खेली। जबकि नीदरलैंड्स की ओर से बास डी लीडा ने सर्विधिक चार विकेट हासिल किए।

2023-10-06 12:06 GMT

मोहम्मद नवाज हुए रन आउट

पारी के 46वें ओवर में मिस फिल्ड पर एक रन चुराने की कोशिश में अच्छी पारी खेल रहे मोहम्मद नवाज रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। नवाज ने 43 गेंदों में 39 रनों की अच्छी पारी खेली।

2023-10-06 11:55 GMT

बास डी लीडा का दोहरा झटका

अपने सातवें ओवर में बास डी लीडा ने पहले उपकप्तान शादाब खान को 32 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजकर नवाज के साथ उनकी एक अच्छी साझेदारी को तोड़ा। और फिर अगली ही गेंद पर हसन अली को शून्य के स्कोर पर आउट कर पाकिस्तान को आठवां झटका दिया।

2023-10-06 11:36 GMT

शादाब-नवाज की अर्धशतकीय साझेदारी

एक के बाद एक तीन बड़े बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद मैदान पर उतरी मोहम्मद नवाज और शादाब खान की जोड़ी ने सातवें विकेट के लिए महज 59 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर पाकिस्तानी टीम की पारी संभाली।

2023-10-06 11:16 GMT

पाकिस्तान का स्कोर दो सौ के पार

पहले टॉप ऑर्डर और फिर एक अच्छी साझेदारी के बाद मीडिल ऑर्डर के फेल होने के बाद भी पाकिस्तान की टीम ने पारी के 37वें ओवर में 200 रनों का स्कोर हासिल कर लिया।

2023-10-06 11:02 GMT

बास डी लीडा ने दिया दोहरा झटका

अपना चौथा ओवर लेकर आए बास डी लीडा ने मोहम्मद रिजवान के बाद इफ्तिखार अहमद को भी पवेलियन का रास्ता दिखाकर पाकिस्तान को छठवां झटका दिया। इफ्तिखार अहमद 11 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए।

2023-10-06 10:58 GMT

शकील और रिजवान दोनों लौटे पवेलियन

मुश्किल परिस्थितियों में मैदान पर उतरी मोहम्मद रिजवान और साउ शकील की जोड़ी ने एक शानदार शतकीय साझेदारी निभाकर पाकिस्तान की पारी संभाली। लेकिन दोनों ही बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौट गए। जहां साउद शकील 52 गेंदों पर 68 बनाकर आर्यन दत्त का शिकार बने। वहीं मोहम्मद रिजवान भी 75 गेंदों पर 68 रन के स्कोर पर बास डी लीडा की गेंद पर पवेलियन लौटे। 

Tags:    

Similar News