New Zealand vs Pakistan Live Updates: फखर जमान और कप्तान बाबर आजम का धमाका, डीएलएस मैथड के तहत 21 रनों से जीती पाकिस्तान

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-04 05:11 GMT
Live Updates - Page 2
2023-11-04 08:59 GMT

मार्क चैपमैन भी तूफानी पारी खेल हुए आउट

डेरिल मिचेल के साथ तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले मार्क चैपमैन उनके आउट होने के बाद तेजी से रन बनाने की कोशिश में मोहम्मद वसीम जूनियर की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। चैपमैन 27 गेंदों में 39 रनों की आक्रमक पारी खेलकर आउट हुए। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 45 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 347 रन है।

2023-11-04 08:27 GMT

तूफानी पारी खेल पवेलियन लौटे मिचेल

कप्तान केन विलियमसन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे इनफॉर्म डेरिल मिचेल ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए चैपमैन के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। लेकिन 18 गेंदों में 29 रनों की तूफानी पारी खेल मिचेल हारिस रऊफ की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 42 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 327 रन है।

2023-11-04 08:21 GMT

मिचेल-चैपमैन ने निभाई अर्धशतकीय साझेदारी

एक के बाद एक केन विलियमसन और रचिन रविंद्र के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी डेरिल मिचेल और मार्क चैपमैन की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए महज 28 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर न्यूजीलैंड के स्कोर को तीन सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 41 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 318 रन है।

2023-11-04 08:04 GMT

शतक के बाद पवेलियन लौटे रचिन रविंद्र

टूर्नामेंट में अपना तीसरा शतक लगाने वाले रचिन रविंद्र सेंचुरी के बाद तेजी से रन बनाने की कोशिश में मोहम्मद वसीम जूनियर की गेंद पर बाउंड्री लाइन पर खड़े साउद शकील के हाथों कैच थमाकर पवेलियन लौटे गए। रविंद्र ने 94 गेंदों में 109 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 36 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 261 रन है।

2023-11-04 07:52 GMT

वापसी पर शतक से चुके कप्तान विलियमसन

दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से अपने अंगूठे को चोटिल कर बैठे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने इस अहम मुकाबले में वापसी करते हुए शानदार पारी खेलते हुए महज 79 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 95 रन बनाए। लेकिन इफ्तिखार अहमद की एक गेंद को बाउंड्री के पार भेजने की कोशिश में विलियमसन फखर जमान के हाथों कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 35 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 252 रन है।

2023-11-04 07:49 GMT

रचिन रविंद्र ने लगाया धमाकेदार शतक

इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में चल रहे रचिन रविंद्र ने इस अहम मुकाबले में भी धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 88 गेंदों में शतक ठोक दिया। इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 1 छक्का लगाया। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 34 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 246 रन है।

2023-11-04 07:23 GMT

दो सौ रनों के पार पहुंची न्यूजीलैंड की टीम

डेवन कॉनवे के पवेलियन लौटने के बाद मैदान पर उतरी रचिन रविंद्र और कप्तान केन विलियमसन की जोड़ी ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पारी के 29वें ओवर में टीम के स्कोर को दो सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 30 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 211 रन है।

2023-11-04 07:05 GMT

कप्तान विलियमसन ने लगाया अर्धशतक

घुटने की चोट की वजह से टूर्नामेंट के शुरुआती कुछ मैच मिस करने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरे कप्तान केन विलियमसन एक बार फिर से चोटिल होकर कुछ मैचों के लिए बाहर हो गए। लेकिन इस अहम मुकाबले में वापसी पर उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए महज 49 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से टूर्नामेंट में अपना दूसरा अर्धशतक ठोक दिया। इसके साथ ही कप्तान केन ने रचिन रविंद्र के साथ दूसरे विकेट के शतकीय साझेदारी भी पूरी की। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 26 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 173 रन है।

2023-11-04 06:50 GMT

न्यूजीलैंड का स्कोर डेढ़ सौ के पार

रचिन रविंद्र और कप्तान केन विलियमसन की जोड़ी ने डेवन कॉनवे से मिली शानदार शुरुआत को आगे बढ़ाते हुए पारी के 24वें ओवर में न्यूजीलैंड के स्कोर को डेढ़ सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 24 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 153 रन है।

2023-11-04 06:37 GMT

रचिन रविंद्र ने लगाया शानदार अर्धशतक

इस अहम मुकाबले में ओपनिंग करने उतरे इनफॉर्म बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 51 गेंदों में 8 चौकों की मदद से अर्धशतक ठोक दिया। इसके साथ ही रविंद्र ने कप्तान केन विलियमसन के साथ दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 20 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 125 रन है।

Tags:    

Similar News