India vs New Zealand Live Updates: किंग कोहली के बल्ले से निकली एक और विराट पारी, न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने खोला जीत का पंजा
न्यूजीलैंड का स्कोर सौ के पार
रचिन रविंद्र को मिला बड़ा जीवनदान
अपने पहले ओवर में विल यंग को पवेलियन भेजने वाले मोहम्मद शमी ने दूसरे ओवर में एक और मौका बनाया। लेकिन रचिन रविंद्र का एक बेहद ही आसान कैच रवींद्र जडेजा के हाथों से छिटक गया। और रचिन को 12 रन के निजी स्कोर पर एक बड़ा जीवनदान मिला। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 11 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 40 रन है।
पहला पावरप्ले भारत के नाम
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस अहम मुकाबले भारतीय तेज गेंदबाजों ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाते हुए पहले पावरप्ले में विपक्षी टीम के दोनों इनफॉर्म बल्लेबाजों को बांध कर रहा। इस दौरान सिराज ने कॉनवे और शमी ने यंग को पवेलियन का रास्ता दिखाकर न्यूजीलैंड को दोहरा झटका दिया। पहले पावरप्ले के बाद न्यूजीलैंड का का स्कोर 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 34 रन है।
पहली गेंद पर शमी ने दिलाई सफलता
इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेल रहे अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी पहली ही गेंद पर विल यंग को बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। विल यंग 27 गेंदों में 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 9 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 26 रन है।
डक पर पवेलियन लौटे डेवन कॉनवे
इस पूरे टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को शानदार शुरुआत दिलाने वाले डेवन कॉनवे को तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेजकर भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाई। कॉनवे को पवेलियन भेजने के लिए श्रेयस अय्यर ने एक शानदार कैच लपका। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 9 रन है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड: डेवन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लेथम (विकेटकीपर और कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।