India vs New Zealand Live Updates: किंग कोहली के बल्ले से निकली एक और विराट पारी, न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने खोला जीत का पंजा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-22 08:03 GMT
Live Updates - Page 2
2023-10-22 14:40 GMT

विराट-श्रेयस की अर्धशतकीय साझेदारी

एक के बाद एक दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की जोड़ी ने भारतीय टीम की पारी संभालते हुए महज 45 गेंदों में तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। इस समय भारत का स्कोर 21 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 127 रन है।

2023-10-22 14:24 GMT

भारतीय टीम का स्कोर सौ के पार

शुभमन गिल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ अंदाज में शुरुआत करते हुए महज 9 गेंदों में पांच चौका लगाकर भारतीय टीम के स्कोर को पारी के 16वें ओवर में ही सौ के पार पहुंचा दिया। जिसके बाद फॉग की वजह से मुकाबले को रोकना पड़ गया था। फिलहाल, मुकाबला दोबारा से शुरू हो चुका है और भारत का स्कोर 16 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 102 रन है। 

2023-10-22 13:58 GMT

शुभमन गिल भी लौटे पवेलियन

अपने पहले ओवर में कप्तान रोहित शर्मा को पवेलियन भेजने वाले लॉकी फर्ग्यूसन ने अपने अगले ओवर में अपनी रफ्तार भरी बाउंसर पर शुभमन गिल को बाउंड्री लाइन पर डेरिल मिचेल के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। शुभमन गिल सेट होने के बाद 31 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए। इस समय भारत का स्कोर 14 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 84 रन है।

2023-10-22 13:51 GMT

कप्तान रोहित शर्मा लौटे पवेलियन

शुरुआत से ही आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे कप्तान रोहित शर्मा अपने अर्धशतक से पहले लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। लगातार दूसरे मैच में अपने अर्धशतक से चुकने वाले रोहित शर्मा 40 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए। इस समय भारत का स्कोर 12 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 75 रन है।

2023-10-22 13:39 GMT

रोहित-शुभमन की अर्धशतकीय साझेदारी

कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने इस अहम मुकाबले में भी टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाते हुए महज 46 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। जबकि पहले पावरप्ले में ही न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को बैकफुट पर ढकेलते हुए दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय टीम को 63 रनों तक पहुंचा दिया। 

2023-10-22 13:34 GMT

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दो हजारी बने शुभमन

पिछले डेढ़ साल कमाल की फॉर्म में चल रहे युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने पारी के सातवें ओवर में ट्रेंट बोल्ट को एक शानदार ड्राइव लगाकर वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। शुभमन ने इस माइलस्टोन तक पहुंचने के लिए केवल 38 इनिंग्स खेली। उन्होंने साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हासिम आमला (40 पारी) को पीछे छोड़ा।

2023-10-22 13:27 GMT

भारतीय टीम की शानदार शुरुआत

चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाते हुए शुरुआती पांच ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 32 रन बटोर लिए। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों के बल्ले से चार चौके और दो छक्के लगाए। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 32 रन है।

2023-10-22 12:39 GMT

भारत के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य

पहले पावरप्ले में भारतीय तेज गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड की इस मुकाबले में शुरुआत बेहद ही खराब रही है। जिसके बाद डेरिल मिचेल (130 रन) और रचिन रविंद्र (75 रन) की जोड़ी ने डेढ़ सौ रनों की तूफानी साझेदारी कर न्यूजीलैंड के लिए बड़े स्कोर की नींव रखी। लेकिन 10 अंतिम ओवरों में एक बार फिर से भारतीय गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी करते हुए महज 53 रन खर्च करके न्यूजीलैंड के छह बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर विपक्षी टीम की पारी महज 273 रनों पर समेट दी। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने पांच विकेट, कुलदीप यादव ने दो विकेट और जसप्रीत बुमराह-मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट हासिल किए।

2023-10-22 12:33 GMT

मोहम्मद शमी ने खोला पंजा

किकेट के इस महाकुंभ में शुरुआत चार मुकाबले नहीं खेलने वाले मोहम्मद शमी ने अपने पहले ही मुकाबले में धारदार गेंदबाजी करते हुए अपने 10 ओवर के स्पेल में केवल 54 रन देकर फाइव विकेट हॉल हासिल किया। अपने आखिरी ओवर में एक छक्का और एक चौका खाने के बाद शमी ने वापसी करते हुए शमी ने शतकवीर डेरिल मिचेल को बाउंड्री लाइन पर विराट कोहली के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। जबकि पारी की आखिरी गेंद पर केएल राहुल ने लॉकी फर्ग्युसन को रन आउट करके 273 रनों पर न्यूजीलैंड की पारी समेट दी। 

2023-10-22 12:22 GMT

मोहम्मद शमी ने दिया दोहरा झटका

इस बड़े टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला खेल रहे अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने नई गेंद के बाद पुरानी गेंद से भी धारदार गेंदबाजी करते हुए पारी के 48वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर पहले मिचेल सेंटनर और फिर मैट हेनरी को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 48 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 260 रन है।

Tags:    

Similar News