India vs New Zealand 1st Semi-Final Live Updates: विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने लगाया शतक, मोहम्मद शमी ने लिए सात विकेट, बारह साल बाद वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची भारतीय टीम

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-15 07:22 GMT
Live Updates - Page 4
2023-11-15 14:21 GMT

विलियमसन-मिचेल ने निभाई अर्धशतकीय साझेदारी

पारी के 16वें और 17वें ओवर में केन विलियमसन और डेरिल मिचेल ने कुलदीप और शमी के खिलाफ अच्छे शॉर्ट्स खेलते हुए तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई और न्यूजीलैंड के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 17 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 104 रन है।

2023-11-15 14:06 GMT

विलियमसन को मिला किस्मत का साथ

पारी के 15वें ओवर में मोहम्मद सिराज के खिलाफ केन विलियमसन को दो बार किस्मत का साथ मिला क्योंकि एक बॉल टॉप एज लगकर विकेटकीपर के ऊपर से छक्का के लिए चली गई। जबकि एक बॉल इनसाइड एज लगकर स्टंप के पास के बाउंड्री तक चली गई। इसकी वजह से ओवर में कुल 13 रन आए। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 15 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 87 रन है।

2023-11-15 14:02 GMT

रवींद्र जडेजा का किफायती ओवर

पारी के 14वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने डेरिल मिचेल के सामने एक किफायती ओवर डालते हुए महज दो रन खर्च किए। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 14 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 74 रन है।

2023-11-15 14:00 GMT

मोहम्मद सिराज का महंगा ओवर

पारी के 13वें ओवर में मोहम्मद सिराज के खिलाफ विलियमसन और मिचेल ने दो चौका लगाए और कुल 10 रन बटोर लिए। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 13 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 72 रन है।

2023-11-15 13:52 GMT

रवींद्र जडेजा का एक अच्छा ओवर

पारी के 12वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने अच्छी गेंदबाजी की। लेकिन एक खराब नो बॉल पर मिचेल ने एक चौका लगाया और ओवर में कुल 8 रन बटोर लिए। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 9 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 40 रन है।

2023-11-15 13:48 GMT

न्यूजीलैंड का स्कोर पचास के पार

पारी के 11वें ओवर में डेरिल मिचेल ने मोहम्मद सिराज को दो शानदार चौके लगाकर ओवर में आठ रन बटोरे और टीम के स्कोर को पचास रनों के पार पहुंचाया। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 11 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 54 रन है।

2023-11-15 13:45 GMT

पहला पावरप्ले भारतीय गेंदबाजों के नाम

विशालकाय लक्ष्य का बचाव करने उतरे भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहले पावरप्ले के अंदर ही दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। पावरप्ले के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 46 रन है।

2023-11-15 13:38 GMT

जसप्रीत बुमराह ने डाला मेडन ओवर

पारी के नौवें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए केन विलियमसन के सामने मेडन ओवर डाला। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 9 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 40 रन है।

2023-11-15 13:36 GMT

मोहम्मद शमी ने रविंद्र को भी भेजा पवेलियन

अपने पहले ओवर में डेवन कॉनवे को पवेलियन भेजने वाले मोहम्मद शमी के दूसरे ओवर में रचिन रविंद्र को भी पवेलियन का रास्ता दिखाकर न्यूजीलैंड को दोहरा झटका दिया। रचिन को 13 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजने के लिए केएल राहुल ने एक अच्छा कैच पकड़ा। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 8 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 40 रन है।

2023-11-15 13:29 GMT

जसप्रीत बुमराह की शानदार वापसी

पारी के सातवें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने शानदार वापसी करते हुए धारदार गेंदबाजी करते हुए महज एक रन दिए। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 7 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 35 रन है।

Tags:    

Similar News