India vs New Zealand 1st Semi-Final Live Updates: विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने लगाया शतक, मोहम्मद शमी ने लिए सात विकेट, बारह साल बाद वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची भारतीय टीम
फिलिप्स ने बोला सिराज पर हल्ला
पारी के 41वें ओवर में ग्लेन फिलिप्स ने मोहम्मद सिराज के खिलाफ तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दो छक्के और एक चौके की मदद से 20 रन बटोरकर पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 41 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 286 रन है।
न्यूजीलैंड को मिला एक और अच्छा ओवर
पारी के 40वें ओवर में डेरिल मिचेल ने मोहम्मद शमी की यॉर्कर गेंद पर एक शानदार छक्का लगाकर ओवर में कुल नौ रन बटोर लिए। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 40 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 266 रन है।
न्यूजीलैंड को मिले दो अच्छे ओवर
पारी के 38वें और 39वें ओवर में डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने शमी और सिराज के खिलाफ एक छक्का और दो चौका लगाकर 21 रन बटोर लिए और टीम के स्कोर को ढाई सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 39 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 257 रन है।
मोहम्मद सिराज ने डाला शानदार ओवर
पारी के 37वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए महज पांच रन दिए। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 37 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 236 रन है।
जडेजा ने किया एक और किफायती ओवर
पारी के 36वें ओवर में भी रवींद्र जडेजा ने किफायती ओवर डालते हुए महज सात रन दिए। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 36 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 231 रन है।
मोहम्मद शमी की धारदार गेंदबाजी जारी
अपने पिछले ओवर में दो विकेट चटकाने वाले मोहम्मद शमी ने पारी के 35वें ओवर में भी धारदार गेंदबाजी करते हुए महज तीन रन दिए। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 35 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 224 रन है।
रवींद्र जडेजा ने डाला किफायती ओवर
मोहम्मद शमी के डबल विकेट ओवर के बाद पारी के 34वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए केवल एक रन दिया। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 34 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 221 रन है।
मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड को दिया दोहरा झटका
नई गेंद के साथ दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने वाले मोहम्मद शमी ने पारी के 33वें ओवर में अपने कमबैक स्पेल में धारदार गेंदबाजी करते हुए एक के बाद एक पहले केन विलियमसन और फिर टॉम लेथम को पवेलियन का रास्ता दिखाया। विलियमसन 69 रन और लेथम बिना खाता खोले आउट हुए। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 33 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 220 रन है।
डेरिल मिचेल ने लगाया धमाकेदार शतक
लीग स्टेज मुकाबले में धर्ममशाला के मैदान पर भारत के खिलाफ तूफानी शतक लगाने वाले डेरिल मिचेल ने इस सेमीफाइनल मुकाबले में भी धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 85 गेंदों में शतक ठोक दिया। इस दौरान मिचेल के बल्ले से 8 चौके और 5 छक्के निकले।
न्यूजीलैंड का स्कोर दो सौ रनों के पार
पारी के 31वें ओवर में डेरिल मिचेल और केन विलियमसन ने जसप्रीत बुमराह पर हल्ला बोलते हुए एक चौका और एक छक्का लगाकर टीम के स्कोर को दो सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 31 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 213 रन है।