India vs Bangladesh Live Updates: किंग कोहली ने जड़ा धमाकेदार शतक, बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर भारत ने लगाया जीत का चौका
भारतीय टीम का स्कोर पचास के पार
शुरुआत से ही आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी कर रही कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने पारी के नौवें ओवर में अर्धशतकीय साझेदारी कर भारतीय टीम के स्कोर को पचास के पार पहुंचाया।
भारतीय टीम की धमाकेदार शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती तीन ओवरों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन जोड़ लिए। लेकिन अगले दो ओवरों में बांग्लादेशी गेंदबाजों ने वापसी करते हुए महज सात रन दिए और पांच ओवर में 33 रन खर्च किए।
भारतीय गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन
नसुम अहमद भी लौटे पवेलियन
पारी के 47वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने दो चौके खाने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए नसुम अहमद को विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। नसुम ने 18 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए।
मुश्फिकुर रहीम लौटे पवेलियन
मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने उतरे अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर एक जोरदार कट शॉर्ट खेला। लेकिन प्वॉइंट पर खड़े रवींद्र जडेजा ने एक फ्लाइंग कैच लपककर उनकी पारी समाप्त कर दी। मुश्फिकुर ने 48 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए।
तौहीद हृदय भी लौटे पवेलियन
टॉप चार बल्लेबाजों के पवेलियन लौने के बाद अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम के साथ मिलकर बांग्लादेश की पारी संभालने वाले तौहीद हृदय 35 गेंदों में 16 रनों की धीमी पारी के बाद शार्दुल ठाकुर की गेंद पर बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में शुभमन गिल के हाथों कैच थमाकर पवेलियन लौट गए।
लिटन दास भी लौटे पवेलियन
पहली इनिंग से बाहर हुए हार्दिक पांड्या
अपना पहला ओवर कर रहे हार्दिक पांड्या ने फॉलो थ्रू में बाउंड्री बचाने की कोशिश की। इस कोशिश में हार्दिक का एंकल मुड़ गया। जिसकी वजह से उन्हें गेंदबाजी छोड़कर मैदान के बाहर जाना पड़ा। अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है और हार्दिक इस मुकाबले की पहली पारी से बाहर हो गए हैं।
मेहदी हसन मिराज भी लौटे पवेलियन
अपने पहले स्पेल में काफी महंगे साबित होने वाले मोहम्मद सिराज ने अपने कमबैक स्पेल में बांग्लादेश को तीसरा झटका देते हुए मेहदी हसन मिराज को पवेलियन का रास्ता दिखाया। विकेट के पीछे केएल राहुल ने लेग साइड डाइव लगाकर एक हाथ से शानदार कैच लपका। मेहदी हसन 13 गेंदों में 3 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए।
लिटन दास ने लगाया शानदार अर्धशतक
भारत के खिलाफ इस अहम मुकाबले में शुरुआत से ही धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे अनुभवी बल्लेबाज लिटन दास ने महज 62 गेंदों में टूर्नामेंट का अपना दूसरा अर्धशतक ठोक दिया। इस दौरान लिटन के बल्ले से पांच शानदार चौके निकले।