India vs Afghanistan Live Updates: कप्तान रोहित शर्मा के बाद चला किंग कोहली का बल्ला, लगातार दूसरे मैच में भारत ने हासिल की बड़ी जीत
अफगानिस्तान ने की मुकाबले में वापसी
शुरुआती 15 ओवरों के भीतर अपने टॉप तीन बल्लेबाजों को गवां चुकी अफगानिस्तान की टीम को कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और अजमतुल्लाह उमरजई की जोड़ी ने संभाली। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए शानदार साझेदारी कर 30 ओवर तक अफगानिस्तान की टीम दो विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए।
शाहिदी और उमरजई की अर्धशतक साझेदारी
एक के बाद एक गुरबाज और फिर रहमत दोनों के पवेलियन लौटने के बाद मैदान में उतरी हशमतुल्लाह शाहिदी और अजमतुल्लाह उमरजई की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए महज 70 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी कर अफगानिस्तान की पारी संभाली और टीम के स्कोर को सौ के पार पहुंचाया।
रहमत शाह भी हुए आउट
एक शानदार कैच पकड़कर रहमानुल्लाह गुरबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाने वाले शार्दुल ठाकुर ने गेंद से कमाल दिखाते हुए अगले ओवर में रहमत शाह को एलबीडब्ल्यू कर अफगानिस्तान को चौथा झटका दिया। पिछले दोनों बल्लेबाजों की तरह रहमत शाह भी सेट होने के बाद 22 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए।
रहमानुल्लाह गुरबाज लौटे पवेलियन
पहला पावरप्ले में बराबरी की टक्कर
इब्राहीम जादरान लौटे पवेलियन
अफगानिस्तान की सधी हुई शुरुआत
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रिीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।