England vs South Africa Live Updates: हेनरिक क्लासेन के तूफानी शतक के बाद गेंदबाजों ने दिखाया दम, इंग्लैंड को झेलनी पड़ी वर्ल्ड कप इतिहास में अपनी सबसे बड़ी हार
क्लासेन ने लगाया धमाकेदार शतक
अपनी पारी की शुरुआत से ही आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हेनरिन क्लासेन ने महज 61 गेंदों में 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से तूफानी शतक ठोक दिया। जबकि अगले ओवर में मार्को यान्सिन ने दो छक्के और एक चौका लगाकर महज 35 गेंदों में अर्धशतक लगाया। साथ ही दोनों बल्लेबाजों ने छठवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी पूरी की। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 48 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 368 रन है।
साउथ अफ्रीका का स्कोर तीन सौ के पार
एक के बाद एक दो अहम विकेट गिरने के बाद अपनी पारी को स्लो करने वाले हेनरिक क्लासेन ने अर्धशतक पूरा करने के बाद आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए रीस टोप्ली के एक ही ओवर में 19 रन लूटकर साउथ अफ्रीका को तीन सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 44 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 306 रन है।
हेनरिक क्लासेन ने लगाया शानदार अर्धशतक
डेविड मिलर भी लौटे पवेलियन
कप्तान मार्करम लौटे पवेलियन
क्रिकेट के इस महाकुंभ में शुरुआत से ही धमाकेदार फॉर्म में चल रहे कप्तान एडन मार्करम ने इस मुकाबले में भी शानदार पारी खेली। लेकिन अर्धशतक से पहले 42 रन के निजी स्कोर पर एक बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में बाउंड्री लाइन पर जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच थमा बैठे। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 35 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 233 रन है।
मार्करम-क्लासेन की अर्धशतकीय साझेदारी
शतक से चुके रीजा हेंड्रिक्स
रशिद की फिरकी में फंसे वान डर दुसें
रीजा हेंड्रिंक्स के साथ मिलकर साउथ अफ्रीका के लिए बड़े स्कोर की नींव रखने वाले रासी वान डर दुसें अर्धशतक के बाद तेजी से रन बनाने की कोशिश में पवेलियन लौट गए। वान डर दुसें को 60 रन के निजी स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराकर आउट किया। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 126 रन है।
वान डर दुसें और हेंड्रिक्स ने जड़ा अर्धशतक
क्विंटन डिकॉक के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद रासी वान डर दुसें और रीजा हेंड्रिक्स ने महज 94 गेंदों में शतकीय साझेदारी निभाकर साउथ अफ्रीका को सौ रनों के पार पहुंचाया। इस दौरान दुसें ने 49 गेंदों में और हेंड्रिक्स ने 48 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 17 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 107 रन है।
साउथ अफ्रीका का स्कोर पचास के पार
पारी की दूसरी ही गेंद पर इनफॉर्म क्विंटन डिकॉक का विकेट गंवाने वाली साउथ अफ्रीकी टीम को रीजा हेंड्रिक्स और रासी वान डर दुसें की जोड़ी ने संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने पहले पावरप्ले का फायदा उठाते हुए अर्धशतक साझेदारी निभाई और टीम को पचास रनों के पार पहुंचाया। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 59 रन है।