England vs Pakistan Live Updates: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 93 रनों से दी मात, अगले साल होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए किया क्वालिफाई
टूर्नामेंट में से बाहर हो चुकी हैं दोनों टीमें
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 44वां मुकाबला आज इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को 93 रनों से मात देकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। इंग्लैंड की इस शानदार जीत में बेन स्टोक्स (84 रन) और अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल रहे डेविड विली (15 रन और 3 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने अगले साल होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई कर लिया। जबकि दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम को टूर्नामेंट में अपनी पांचवीं हार झेलनी पड़ी।
बेन स्टोक्स (84 रन), जो रूट (60 रन) और जॉनी बेयरस्टो (59 रन) की अर्धशतकीय पारियों के बाद तेज गेंदबाज डेविड विली (3 विकेट), आदिल रशिद, मोईन अली और गस एटकिंसन के दो-दो विकटों की बदौलत इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को 93 रनों से मात दी। जबकि पाकिस्तान के लिए आगा सलमान (51 रन) और हारिस रऊफ (35 रन और 3 विकेट) का शानदार प्रदर्शन बेकार गया।
नौ विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी हारिस रऊफ और मोहम्मद वसीम जूनियर की जोड़ी ने अंतिम विकेट के लिए महज 32 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर पाकिस्तान के हार के अंतर को कम किया। इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम ने दो सौ रनों का आंकड़ा पार किया।
सात बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद आगा सलमान और शाहीन अफरीदी ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम को दो सौ रनों के करीब पहुंचाया। लेकिन डेविड विली ने अर्धशतक के बाद आगा सलमान (51 रन) और फिर गस एटकिंसन ने शाहीन अफरीदी (25 रन) को पवेलियन भेजा।
टॉप पांच बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद आगा सलमान और इफ्तिखार अहमद ने थोड़ी देर तक पाकिस्तान की पारी संभाली। लेकिन मोईन अली और आदिल रशिद की स्पिन जोड़ी ने एक के बाद एक पहले इफ्तिखार अहमद (3 रन) और फिर शादाब खान (4 रन) के स्कोर पर पवेलियन भेजकर पाकिस्तान को दोहरा झटका दिया।
टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के फेल होने के बाद पाकिस्तान की पारी संभालने की कोशिश कर रहे साउद शकील को आदिल रशिद ने अपनी फिरकी के जाल में फंसाकर क्लीन बोल्ड किया और 29 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। इस समय पाकिस्तान का स्कोर 28 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 126 रन है।
कप्तान बाबर आजम के पवेलियन लौटने के बाद मोहम्मद रिजवान ने साउद शकील के साथ मिलकर पाकिस्तान के स्कोर को सौ रनों तक पहुंचाया। लेकिन मोईन अली ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए रिजवान को 36 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय पाकिस्तान का स्कोर 23 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 101 रन है।
ओपनिंग बल्लेबाजों के फेल होने के बाद पाकिस्तान की पारी संभालने की कोशिश कर रहे कप्तान बाबर आजम सेट होने के बाद 45 गेंदों में 38 रन बनाकर गस एटकिंसन की गेंद पर आदिल रशिद के हाथों कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। इस समय पाकिस्तान का स्कोर 15 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 62 रन है।
एक के बाद एक दोनों ही इनफॉर्म ओपनर्स को सस्ते में गंवाने के बाद कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने महज 65 गेंदों में तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर पाकिस्तान के स्कोर को पचास रनों के पार पहुंचाया।
अपने स्पेल की दूसरी ही गेंद पर अब्दुल्लाह शफीक को पवेलियन भेजने के बाद डेविड विली ने अगले ओवर में पिछले मैच के शतकवीर फखर जमान को भी महज एक रन के निजी स्कोर पर बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय पाकिस्तान का स्कोर 3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 11 रन है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही क्योंकि पारी की दूसरी ही गेंद पर डेविड विली ने इनफॉर्म अब्दुल्लाह शफीक को शून्य के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय पाकिस्तान का स्कोर 1 ओवक में एक विकेट के नुकसान पर 9 रन है।