England vs Bangladesh Live Updates: डेविड मलान के बाद रीस टॉप्ली का जलवा, इंग्लैंड को मिली वर्ल्ड कप की पहली जीत, बांग्लादेश को थमाई 137 रनों की बड़ी हार
इंग्लैंड का स्कोर साढ़े तीन सौ के पार
हैरी ब्रूक और सैम करन लौटे पवेलियन
शोरिफुल इस्लाम ने इंग्लैंड को दिया दोहरा झटका
कप्तान बटलर हुए आउट
डेविड मलान के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान जोस बटलर ने तेजी से रन बनाए और टीम के स्कोर को तीन सौ करीब पहुंचाया। लेकिन पारी के 40वें ओवर में बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में शोरिफुल इस्लाम की गेंद पर बोल्ड हो गए।
डेविड मलान लौटे पवलियन
धमाकेदार शतक लगाने के बाद आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे डेविड मलान 107 गेंदों में 140 रन बनाकर आउट हुए। मलान को मेहदी हसन ने बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
लगातार दूसरे मैच में रूट का अर्धशतक
इंग्लैंड का स्कोर दो सौ के पार
डेविड मलान के धमाकेदार शतक और जो रूट की शानदार की शानदार पारियों के दम पर इंग्लैंड की टीम ने महज एक विकेट के नुकसान पर 33वें ओवर में दो सौ का आंकड़ा पार कर लिया।
डेविड मलान की शानदार सेंचुरी
शुरुआत से ही आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे डेविड मलान ने अपनी पारी जारी रखते हुए महज 91 गेंदों में धमाकेदार शतक ठोक दिया। इन दौरान मलान के बल्ले 12 चौके और 2 छक्के निकले।
मलान-रूट की फिफ्टी पार्टनरशिप
जॉनी बेयरस्टो के साथ शतकीय ओपनिंग साझेदारी के बाद डेविड मलान ने जो रूट के साथ भी दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। दोनों बल्लेबाजों ने महज 55 गेंदों में फिफ्टी पार्टनरशिप पूरी की।
इंग्लैंड का स्कोर डेढ़ सौ के पार
जॉनी बेयरस्टो के आउट होने के बावजूद डेविड मलान ने जो रूट के साथ मिलकर तेजी से रन बनाना जारी रखा और 26वें ओवर में टीम के स्कोर को डेढ़ सौ के पार पहुंचा दिया।