England vs Afghanistan Live Updates: रहमानुल्लाह गुरबाज और राशिद खान के दम पर अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर, डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड को 69 रनों से मात देकर टूर्नामेंट में हासिल की पहली जीत
284 रनों पर ढेर हुई अफगान टीम
रहमानुल्लाह गुरबाज (80 रन) की शानदार पारी के आलावा अफगानिस्तान का कोई भी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज बड़ी पारी nhi खेल सका। लेकिन लोअर ऑर्डर में इकराम (56 रन) और राशिद खान (23 रन) की पारियों के दम पर अफगान टीम अच्छे टोटल तक पहुंच सकी। अंत में अफगानी टीम 49.5 ओवरों में 284 रनों पर ढेर हो गई। इंग्लैंड की ओर से आदिल रशिद ने सर्वाधिक तीन बल्लेबाजों का शिकार किया।
अर्धशतक के बाद पवेलियन लौटे इकरम
जहां एक ओर एक एक कर सभी बल्लेबाज पवेलियन लौट रहे थे। वहां इकरम अलिखिल ने एक छोर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया। लेकिन अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाने की कोशिश में इकरम 58 रन बनाकर आउट हुए। जबकि अगले ओवर की पहली ही गेंद पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मजीब उर रहमान भी 28 रन बनाकर आउट हुए।
राशिद खान बने आदिल रशिद के शिकार
मोहम्मद नबी के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए राशिद खान ने इकरम अलीखिल के साथ मिलकर अफगानिस्तान की पारी संभाली। लेकिन अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाने की कोशिश में राशिद खान आदिल रशिद की गेंद पर कैच आउट हो गए। 22 गेंदों में 23 रन बनाकर खेल रहे राशिद खान को जो रूट ने बाउंड्री लाइन पर एक शानदार डाइविंग कैच लपककर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
दो सौ के पार पहुंची अफगानिस्तान
अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद नबी के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे राशिद खान ने अपनी पारी की धमाकेदार शुरुआत करते हुए तीन बेहतरीन चौके लगाए और अफगानिस्तान टीम के टोटल को पारी 38वें ओवर में दो सौ के पार पहुंचा दिया।
मोहम्मद नबी लौटे पवेलियन
कप्तान शहीदी के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान की पारी संभालने की कोशिश की। लेकिन तेज गेंदबाज मार्क वुड ने अपनी रफ्तार से उन्हें बाउंसर पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। नबी 15 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए।
कप्तान शहीदी लौटे पवेलियन
अफगान टीम को लगा चौथा झटका
एक समय पर बड़े टोटल की ओर बढ़ रही अफगानिस्तान टीम का टॉप ऑर्डर एकदम से लड़खड़ा गया और महज आठ रन के भीतर टॉप तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। जिसके बाद कप्तान शाहीदी के साथ मिलकर अजमतुल्लाह उमरजई ने अफगानिस्तान की पारी संभाली और टीम को डेढ़ सौ के पार पहुंचाया। लेकिन लियम लिविंग्सटोन को छक्का मारने की कोशिश में उमरजई बाउंड्री लाइन पर क्रिस बोक्स के हाथों कैच थमाकर पवेलयन लौट गए। उमरजई ने 24 गेंदों में 19 रनों की पारी खेली।
सस्ते में पवेलियन लौटे रहमत शाह
इब्राहीम जादरान को आउट कर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाने के बाद राशिद खान ने इनफॉर्म रहमत शाह को विकेट के पीछे कप्तान जोस बटलर के हाथों स्टंप आउट कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। रहमत 8 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हुए। जबकि अगली ही गेंद पर अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी ने एक रन चुराने की कोशिश में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे रहमानुल्लाह गुरबाज को रन आउट कराकर पवेलियन भेजा दिया। गुरबाज 57 गेंदों में 80 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए।
इब्राहीम जादरान लौटे पवेलियन
आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे रहमानुल्लाह गुरबाज का अच्छा साथ निभाते हुए शतकीय साझेदारी कर अफानिस्तान को बेहतरीन शुरुआत दिलाने के बाद इब्राहीम जादरान 48 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए। इब्राहीम को आदिल रशिद ने जो रूट के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
गुरबाज-इब्राहीम की शतकीय साझेदारी
एक बैटिंग फ्रेंडली पिच पर रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहीम जादरान की ओपनिंग जोड़ी ने अफानिस्तान को धमाकेदार शुरुआत दिलाते हुए महज 13 ओवरों में शतकीय साझेदारी कर टीम के स्कोर को सौ के पार पहुंचाया। इसके साथ ही दोनों बल्लेबाजों की जोड़ी ने इस साल में तीसरी बार शतकीय साझेदारी निभाई।