Australia vs Netherlands Live Updates: डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल के बाद आया एडम जैम्पा का तूफान, ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स पर दर्ज की वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत
पहला पावरप्ले ऑस्ट्रेलिया के नाम
मिचेल मार्श के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे स्टीव स्मिथ ने पहली ही गेंद से आक्रमक शुरुआत करते हुए पावरप्ले का फायदा उठाया और ऑस्ट्रेलियाई टीम के टोटल को पचास के पार पहुंचा दिया। पहले पावरप्ले के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 66 रन है।
सस्ते में पवेलियन लौटे मिचेल मार्श
अच्छी शुरुआत के बाद पिछले मैच के शतकवीर मिचेल मार्श को लोगान वैन बीक ने एक शॉर्ट बॉल पर फंसाते हुए कॉलिन एकरमैन के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। मार्श 15 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 29 रन है।
डेविड वॉर्नर ने लगाए चार चौके
नीदरलैंड्स के खिलाफ इस मुकाबले में डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलाते हुए शुरुआती तीन ओवर में ही 27 रन बटोर लिए। इस दौरान डेविड वॉर्नर ने आर्यन दत्त की चार गेंदों में चार चौके लगाए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
नीदरलैंड्स: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डाउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर और कप्तान), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, रूलोफ वान डर मर्व, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, एडम जैम्पा।