Australia vs Bangladesh Live Updates: मिचेल मार्श ने खेली 177 रनों की मेराथन पारी, बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की लगातार सातवीं जीत

  • सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है ऑस्ट्रेलिया की टीम
  • टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है बांग्लादेश की टीम

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-11 04:59 GMT

डिजिटल डेस्क, पुणे। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 43वां मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच खेला गया। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बांग्लादेश को लगभग पांच ओवर शेष रहते आठ विकटों से मात देकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार सातवीं जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार जीत में मिचेल मार्श ने सबसे अहम भूमिका निभाई। जिन्होंने अपने वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी खेलते हुए महज 132 गेंदों में 17 चौके और 9 छक्कों की मदद से 177 रन बनाए। जबकि दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम को टूर्नामेंट में अपनी सातवीं हार झेलनी पड़ी।

Full View
Live Updates
2023-11-11 12:46 GMT

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने डेविड वॉर्नर की अर्धशतकीय पारी के साथ शानदार शुरुआत की। जिसके बाद मिचेल मार्श (177 रन) और स्टीव स्मिथ (63 रन) की नाबाद पारियों और तीसरे विकेट के लिए 175 रनों की नाबाद साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ी जीत दिलाई।

2023-11-11 12:22 GMT

इस पूरे टूर्नामेंट में खराब फॉर्म से जूझ रहे स्टीव स्मिथ ने बड़े मुकाबले से पहले अपनी फॉर्म को वापस पाते हुए इस मुकाबले में महज 55 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 41 ओवर मेंं दो विकेट के नुकसान पर 270 रन है।

2023-11-11 12:14 GMT

अपने दूसरे वर्ल्ड कप शतक को बरकरार रखते हुए महज 117 गेंदों में पहली बार वनडे करियर में डेढ़ सौ रनों का आंकड़ा पार किया। इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और 7 छक्के निकले। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 40 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 264 रन है।

2023-11-11 11:57 GMT

डेविड वॉर्नर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे स्टीव स्मिथ ने पहले से मौजूद मिचेल मार्श के साथ मिलकर महज 85 गेंदों में शतकीय साझेदारी निभाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत के और करीब लेकर गए। इश समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 37 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 240 रन है।

2023-11-11 11:26 GMT

ओपनिंग करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में पहला वर्ल्ड कप शतक लगाने वाले मिचेल मार्श ने आज तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले में महज 87 गेंदों में वर्ल्ड कप में अपना दूसरा शतक ठोक दिया। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 4 छक्के निकले। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 31 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 192 रन है।

2023-11-11 11:05 GMT

ट्रैविस हेड के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद डेविड वॉर्नर ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 61 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली। लेकिन मुस्ताफिजुर रहमान ने अपने कमबैक स्पेल में उन्हें कप्तान शान्तो के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। बावजूद इसके मार्श ने एक छोर से तेजी से रन बनाते हुए टीम के स्कोर को डेढ़ सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 25 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 151 रन है।

2023-11-11 10:48 GMT

इस पूरे टूर्नामेंट में धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले डेविड वॉर्नर ने इस मुकाबले में भी अपनी शानदार फॉर्म बल्लेबाजी करते हुए महज 52 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। इसके साथ वॉर्नर और मार्श की जोड़ी ने शतकीय साझेदारी निभाकर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 20 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 125 रन है। 

2023-11-11 10:16 GMT

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे इनफॉर्म मिचेल मार्श ने पहली ही गेंद से आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 37 गेंदों में अर्धशतक लगाया और डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 15 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 100 रन है।

2023-11-11 09:55 GMT

ट्रैविस हेड का विकेट सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर की जोड़ी ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पहले पावरप्ले के अंदर ही टीम के स्कोर को पचास रनों के पार पहुंचाया। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 58 रन है।

2023-11-11 09:30 GMT

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही क्योंकि पारी के तीसरे ही ओवर में तस्कीन अहमद ने ट्रैविस हेड को 10 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 12 रन है।

Tags:    

Similar News