WTC Final: सचिन तेंदुलकर ने गिनाई टीम इंडिया की गलतियां, बताया कहां हुई चूक?

WTC Final: सचिन तेंदुलकर ने गिनाई टीम इंडिया की गलतियां, बताया कहां हुई चूक?

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-24 11:49 GMT
WTC Final: सचिन तेंदुलकर ने गिनाई टीम इंडिया की गलतियां, बताया कहां हुई चूक?
हाईलाइट
  • न्यूजीलैड ने पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अपने नाम की
  • सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड को दी बधाई
  • सचिन तेंदुलकर ने बताई टीम इंडिया की हार की वजह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड ने फाइनल में भारत को 8 विकेट से हराकर पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अपने नाम की। लेकिन भारतीय टीम के सामने प्रश्न होगा कि पिछले दो सालों में इतना अच्छा क्रिकेट खेलने के बावजूद फाइनल में उनसे कहां चूक हो गई। 

इस हार से निश्चित ही करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का दिल टूटा हैं और कम-से-कम उनका इंतजार दो सालों के और  लिए बढ़ गया हैं।

इस बीच सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर न्यूजीलैड को बधाई दी और भारत की हार का कारण बताया। सचिन तेंदुलकर ने लिखा, "वर्ल्ड टेस्ट चैंम्पियनशिप 2021 खिताब जीतने के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बधाई। आप ने शानदार खेल दिखाया। निश्चिततौर पर टीम इंडिया इस प्रदर्शन से निराश होगी। मैंने पहले ही कहा था कि पहले 10 ओवर अहम होंगे। भारत ने विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के विकेट 10 गेंद के भीतर ही गंवा दिए। इसी वजह से टीम पर दबाव बढ़ गया था।" 

रिजर्व डे की शुरुआत कोहली और पुजारा ने ही की थी लेकिन दोनों ही उम्मीदों पर खरे उतरने में नाकाम रहे और एक घंटे के भीतर ही पवेलियन वापस लौट गए। जिसके चलते टीम दवाब में आ गई और 170 के कुल योग पर ऑलआउट हो गई थी।139 रनों का मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने 2 विकेट खोकर मैच एवं चैंपियनशिप दोनों ही अपने नाम की।

Tags:    

Similar News