World Cup 2019: स्टार्क-नाइल का दमदार प्रदर्शन, ऑस्ट्रेलिया ने विंडीज को 15 रनों से हराया

World Cup 2019: स्टार्क-नाइल का दमदार प्रदर्शन, ऑस्ट्रेलिया ने विंडीज को 15 रनों से हराया

Bhaskar Hindi
Update: 2019-06-06 19:02 GMT
World Cup 2019: स्टार्क-नाइल का दमदार प्रदर्शन, ऑस्ट्रेलिया ने विंडीज को 15 रनों से हराया
हाईलाइट
  • वर्ल्ड कप के 10वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 15 रनों से हरा दिया है
  • आस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज को 289 का टारगेट दिया था
  • विंडीज की टीम 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 273 रन की बना सकी

डिजिटल डेस्क, लंदन। वर्ल्ड कप के 10वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 15 रनों से हरा दिया है। कूल्टर नाइल की 92 रन की आतिशी पारी और स्टीव स्मिथ के 73 रनों की बदौलत आस्ट्रेलिया ने विंडीज को 289 का टारगेट दिया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की टीम 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 273 रन की बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की जीत में मिशेल स्टार्क ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उन्होंने 10 ओवर में 46 रन देकर 5 विकेट झटके। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 61 रनों की पारी शाई होप ने खेली जबकि कप्तान जेसन होल्डर ने 51 रन बनाए। विंडीज के गेंदबाज कार्लोस ब्रैथवेट को 3, शेल्डन कॉट्रेल, ओशाने थॉमस और आंद्रे रसेल को 2-2 जबकि जेसन होल्डर को 1 विकेट मिला। नाइल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

टीमें:

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), इविन लेविस, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, एश्ले नर्स, शेल्डन कॉटरेल, ओशाने थॉमस

ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्क्स स्टोइनिस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा

Tags:    

Similar News