इंग्लैंड के लिए बुरी खबर, मोर्गन के बाद वुड-आर्चर चोटिल
इंग्लैंड के लिए बुरी खबर, मोर्गन के बाद वुड-आर्चर चोटिल
डिजिटल डेस्क, लंदन। ICC वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार माने जाने वाली मेजबान इंग्लैंड को इस समय अपने खिलाड़ियों की चोट से जूझना पड़ रहा है। वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले अब उसके तीन खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। पहले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन शुक्रवार को चोटिल हुए। उन्हें प्रेक्टिस के दौरान ऊंगलियों में चोट लगी थी। उसके बाद इंग्लैंड के दो खिलाड़ी मार्क वुड और जोफरा आर्चर चोटिल हुए। दोनों शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वार्म अप मैच के दौरान चोटिल हुए।
वुड अपने गेंदबाजी स्पैल के चौथे ओवर में चोटिल हुए। इसके बाद बुड की जगह जोफरा आर्चर को मैदान में भेजा गया। फील्डिंग करते वक्त आर्चर भी चोटिल हो गए। उनके चोटिल होने के बाद जोए रूट को उनकी जगह मैदान में भेजा गया। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बाद में एक बयान जारी कहा कि, वुड के पैर में चोट लगी है और अब वह मेडिकल टीम के साथ कुछ समय बिताएंगे। ECB ने कहा, उनके मैच में लौटने पर फैसला बाद में लिया जाएगा। इससे पहले मोर्गन को शुक्रवार को प्रेक्टिस के दौरान उंगली में चोट लगी थी। मोर्गन को फील्डिंग प्रेक्टिस के दौरान बाएं हाथ की उंगली में चोट लगी थी।