Women's Cricket: द. अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, मिताली को वनडे और हरमनप्रीत को टी-20 की कमान

Women's Cricket: द. अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, मिताली को वनडे और हरमनप्रीत को टी-20 की कमान

Bhaskar Hindi
Update: 2021-02-27 12:54 GMT
हाईलाइट
  • टी-20 टीम में विकेटकीपर नुजहत परवीन नया चेहरा
  • वनडे टीम में हिमाचल की सुषमा और यूपी की श्वेता को जगह मिली

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। BCCI की अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली सीमित ओवर की सीरीज के लिए शनिवार को भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है। वनडे टीम में विकेटकीपर तानिया भाटिया और शिखा पांडेय को जगह नहीं मिली है। वनडे टीम में हिमाचल प्रदेश की सुषमा वर्मा और उत्तर प्रदेश की श्वेता वर्मा को जगह मिली है, जबकि टी-20 टीम में विकेटकीपर नुजहत परवीन नया चेहरा हैं।

मिताली राज को वनडे टीम का और हरमनप्रीत कौर को टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया है। इस सीरीज के तहत पांच वनडे और तीन टी-20 मुकाबले खेले जाने हैं। सीरीज के सभी आठ मैच लखनऊ के करीब एकाना में स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले जाने हैं।

महिला टीम

वनडे टीम : मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमाह रोड्रिग्वेज, पुनम राउत, प्रिया पुनिया, यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), डी. हेमलता, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा (विकेट कीपर) , श्वेता वर्मा (विकेट कीपर), राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, पूनम यादव, सी. प्रथ्युषा, मोनिका पटेल।

टी 20 टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्वेज, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, हरलीन देयोल, सुषमा वर्मा (विकेट कीपर), नुजहत परवीन (विकेट कीपर) आयुषी सोनी, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, सी. प्रथ्युषा, सिमरन दिल बहादुर।

Tags:    

Similar News