वानखेड़े के मैदान पर होगा पहला मुकाबला, नए साल का आगाज जीत के साथ करना चाहेगी भारतीय टीम
भारत बनाम श्रीलंका वानखेड़े के मैदान पर होगा पहला मुकाबला, नए साल का आगाज जीत के साथ करना चाहेगी भारतीय टीम
- युवा ओपनर शुभमन गिल अपना टी-20 डेब्यू कर सकते हैं
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय टीम साल 2023 का आगाज श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से करने जा रही है। तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को वानखेड़े के मैदान पर खेला जाएगा। नियमित कप्तान रोहित शर्मा चोट के कारण टी-20 सीरीज से बाहर हैं जबकि कई सिनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है। युवा भारतीय टीम की कमान ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के हाथों में रहने वाली है। पहली बार भारतीय सरजमीं पर कप्तानी कर रहे हार्दिक जीत के साथ अपने सफर का आगाज करना चाहेंगे।
शभमन गिल करेंगे टी-20 डेब्यू
श्रीलंका के खिलाफ इस घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। सेलेक्शन कमेटी ने साल 2024 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए अभी से खिलाड़ियों को तैयार करना शुरु कर दिया है। वानखेड़े में होने वाले इस पहले मुकाबले में युवा ओपनर शुभमन गिल अपना टी-20 डेब्यू कर सकते हैं। अब तक 13 टेस्ट और 15 वनडे मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन टी-20 फॉर्मेट में भी अपना छाप छोड़ना चाहेंगे।
श्रीलंका पर भारी भारतीय टीम
भारत और श्रीलंका के बीच हुए टी-20 मैचों पर नजर डाले तो भारतीय टीम हमेशा श्रीलंका भारी पड़ी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 26 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। इन 26 मैचों में से 17 मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है जबकि श्रीलंका की टीम महज 8 मुकाबले जीत सकी है। वहीं पिछली दो सीरीज में हुए 6 मुकाबलों में दोनों टीमों ने 3-3 मुकाबले जीतकर एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत- शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल।
श्रीलंका- पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), चरित असलंका, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, महीष तीक्ष्णा, प्रमोद मदुशन।