NZ VS IND: कोहली ने कहा, न्यूजीलैंड एकमात्र ऐसी टीम जिसके साथ हम नंबर-1 रैंकिंग शेयर करना पसंद करेंगे

NZ VS IND: कोहली ने कहा, न्यूजीलैंड एकमात्र ऐसी टीम जिसके साथ हम नंबर-1 रैंकिंग शेयर करना पसंद करेंगे

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-20 06:11 GMT
NZ VS IND: कोहली ने कहा, न्यूजीलैंड एकमात्र ऐसी टीम जिसके साथ हम नंबर-1 रैंकिंग शेयर करना पसंद करेंगे
हाईलाइट
  • कोहली ने कहा
  • टेस्ट रैंकिंग में किसी टीम के साथ अपना स्थान शेयर करना पड़े तो वह न्यूजीलैंड की ही टीम होगी
  • टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम नंबर-1 पर और न्यूजीलैंड चौथे नंबर पर है
  • वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय इस समय नंबर-1 पर और न्यूजीलैंड नंबर-6 पर मौजबद है

डिजिटल डेस्क, वेलिंग्टन। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले बुधवार को वेलिंग्टन में भारतीय दूतावास का दौरा किया। इस अवसर पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों और सम्मान की बात की। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कोहली ने यह बात कही है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 21 फरवरी को वेलिंग्टन में खेला जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें - क्रिकेट: तीन साल बाद किसी एक फॉर्मेट में खेलना बंद कर देंगे कोहली, जानें क्या है वजह

टेस्ट रैंकिंग भारतीय टीम नंबर-1 पर
कोहली ने कहा, भारतीय उच्चायोग आना हमेशा खास रहता है। क्योंकि हमें यहां भारत से आए कई लोगों से मिलने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा, हमने दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को लेकर बातें सुनी हैं और मैं इससे सहमत हूं। मुझे लगता है कि, अगर हमें टेस्ट रैंकिंग में किसी टीम के साथ अपना स्थान शेयर करना पड़े तो वह न्यूजीलैंड की ही टीम होगी। कोहली ने साथ ही कहा, हम उस स्टेज पर हैं, जहां हर टीम हमें हराना चाहती है और न्यूजीलैंड भी इससे अलग नहीं है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय इस समय नंबर-1 पर और न्यूजीलैंड नंबर-6 पर मौजबद है। वहीं अगर टेस्ट रैंकिंग की बात की जाए तो उसमें भी भारतीय टीम नंबर-1 पर बने हुए है। जबकि न्यूजीलैंड चौथे नंबर पर है। 

 

Tags:    

Similar News