एमएस धोनी से मिले यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल, इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर लिखी दिल छूने वाली बात, फोटोज हुई वायरल

क्रिकेट एमएस धोनी से मिले यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल, इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर लिखी दिल छूने वाली बात, फोटोज हुई वायरल

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-05 09:38 GMT
एमएस धोनी से मिले यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल, इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर लिखी दिल छूने वाली बात, फोटोज हुई वायरल
हाईलाइट
  • संभव है कि 41 साल के हो चुके धोनी शायद आखिरी बार आईपीएल में खेलते दिखाई देंगे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिए दो साल से अधिक हो गए। लेकिन अभी भी उनकी फैन फॉलोविंग में कोई कमी नहीं आई है। बतौर कप्तान तीनों आईसीसी ट्रॉफिज पर कब्जा जमाना वाले धोनी को चाहने वालों की लिस्ट बहुत लंबी है। इनमें ना सिर्फ क्रिकेट फैंस हैं बल्कि कई दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी भी हैं। इन्हीं में से एक क्रिकेट के यूनिवर्स बॉस और वेस्ट इंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल भी हैं। जिन्होंने बहुत लंबे समय तक धोनी के साथ और उनके खिलाफ क्रिकेट खेला है। 

एक साथ दिखे क्रिकेट के दो लेजेंड्स

एमएस धोनी और क्रिस गेल दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इसलिए दोनों ही खिलाड़ी इन दिनों क्रिकेट के मैदान से दूर हैं और अन्य कामों में बिजी हैं। इसी दौरान दोनों खिलाड़ियों की मुलाकात हुई। यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से धोनी के साथ कुछ फोटोज शेयर की। गेल ने इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा "लेजेंड्स अमर रहे।" गेल और धोनी की ये फोटोज देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। महज कुछ ही घंटों में गेल के इस पोस्ट पर करीब दो लाख लाइक्स मिल गए। 

जल्द ही मैदान पर दिखेंगे धोनी

साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले धोनी अब सिर्फ आईपीएल में नजर आते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी कप्तानी में चार बार आईपीएल चैम्पियन बनाने वाले माही एक बार फिर से टीम की कप्तानी करने वाले हैं। आईपीएल का अगला सीजन मार्च के आखिर में शुरु हो सकता है। धोनी ने इसके लिए तैयारियां भी शुरु कर दी हैं। संभव है कि 41 साल के हो चुके धोनी शायद आखिरी बार आईपीएल में खेलते दिखाई देंगे। अपने आखिरी आईपीएल सीजन में लीग सबसे सफल कप्तान धोनी चेन्नई सुपर किंग्स को एक बार फिर से आईपीएल का खिताब दिलाना चाहेंगे। 

 

Tags:    

Similar News