सालों तक याद रहेगा यह वर्ल्ड कप, छोटी टीमों ने किए कई बड़े उलटफेर, विश्व विजेता टीमें भी बनी शिकार
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 सालों तक याद रहेगा यह वर्ल्ड कप, छोटी टीमों ने किए कई बड़े उलटफेर, विश्व विजेता टीमें भी बनी शिकार
- नीदरलैंड्स से हार वर्ल्ड कप से बाहर हुई साउथ अफ्रीका
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला जा रहा टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का सुपर-12 राउंड खत्म हो चुका है। टूर्नामेंट को उसकी चार सेमीफाइनलिस्ट टीमें भी मिल चुकी हैं। भारत-इंग्लैंड और ऩ्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। लेकिन इस साल का टी-20 वर्ल्ड कप इन बड़ी टीमों से ज्यादा छोटी टीमों के लिए याद रखा जाएगा। वैसे तो टी-20 वर्ल्ड कप के 15 सालों और आठ संस्करणों के इतिहास में कई उलटफेर हुए। लेकिन इस बार का यह टी-20 वर्ल्ड कप उलटफेरों से भरा हुआ था। आइए जानते हैं टूर्नामेंट में हुए बड़े उलटफेरों के बारे में-
नामीबिया ने दी श्रीलंका को मात
टूर्नामेंट का सबसे पहला अपसेट ग्रुप स्टेज के नामीबिया बनाम श्रीलंका मुकाबले में देखने को मिला। पिछले महीने ही एशिया की सभी बड़ी टीमों को मात देकर टी-20 वर्ल्ड कप का क्वालिफिकेशन राउंड खेलने पहुंची श्रीलंका की टीम को पहले ही मुकाबले में नामीबिया ने 55 रनों के बड़े अंतर से मात दे दी थी।
स्कॉटलैंड ने विश्व कप विजेता वेस्ट इंडीज को दी शिकस्त
टूर्नामेंट का दूसरा अपसेट स्कॉटलैंड बनाम वेस्ट इंडीज मुकाबले में देखने को मिला। ग्रुप स्टेज के इस मुकाबले में स्कॉटलैंड की टीम ने दो बार की टी-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम वेस्ट इंडीज को 42 रनों से मात देकर सभी को चौंका दिया।
आयरलैंड ने वेस्ट इंडीज को दी पटखनी
टूर्नामेंट का तीसरा उलटफेर भी दो बार की विश्व विजेता टीम वेस्ट इंडीज के साथ ही देखने को मिला। ग्रुप स्टेज के मस्ट वीन मुकाबले में आयरलैंड और वेस्ट इंडीज की टीमें आमने-सामने थी। जो भी टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करती वह सुपर-12 राउंड के लिए क्वालिफाई कर जाती। इस मस्ट वीन मुकाबले में आयरलैंड टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए वेस्ट इंडीज को 9 विकेटों से करारी हार थमाकर सुपर-12 राउंड के लिए प्रवेश कर लिया।
आयरलैंड ने चटाई इंग्लैंड को धूल
सुपर-12 राउंड का पहला अपसेट मुकाबला आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच देखने को मिला, जब आयरलैंड की टीम ने विश्व कप विजेता टीम इंग्लैंड को हरा दिया। बारिश से प्रभावित इस मैच में आयरलैंड ने इंग्लैंड को डकवर्थ लुईस सिस्टम के तहत 5 रनों से मात दी थी।
जिम्बाब्वे ने दी पाकिस्तान को मात
वैसे तो इस टूर्नामेंट में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले जिन्हें देख फैंस की सांसे थम सी गई थी। लेकिन लो-स्कोरिंग थ्रीलर मुकाबला जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच देखने को मिला। जहां जिम्बाबवे की टीम ने 131 रनों का पीछा कर रही पाकिस्तान की टीम को महज 1 रन से मात दी थी।
नीदरलैंड्स से हार वर्ल्ड कप से बाहर हुई साउथ अफ्रीका
अपने अंतिम लीग मुकाबले से पहले सेमीफाइनल में प्रवेश करने की सबसे बड़ी दावेदार और अपने ग्रुप की सबसे बड़ी टीम भारत को मात देनी वाली साउथ अफ्रीकी टीम हमेशा की तरह इस बार भी चोकर्स ही साबित हुई। साउथ अफ्रीकी टीम इस वर्ल्ड कप में सबसे बड़े उलटफेर का शिकार बनी। उन्हें अपने आखिरी लीग मुकाबले में नीदरलैंड्स के हाथों 13 रनों के हार झेलनी पड़ी। इस हार ने साउथ अफ्रीकी टीम को वर्ल्ड कप से ही बाहर करा दिया।