नए साल का रोडमैप है तैयार, बारह साल बाद घर में वर्ल्ड कप जीतना चाहेगी भारतीय टीम 

भारतीय टीम का वर्ल्ड कप मिशन नए साल का रोडमैप है तैयार, बारह साल बाद घर में वर्ल्ड कप जीतना चाहेगी भारतीय टीम 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-01 05:45 GMT
नए साल का रोडमैप है तैयार, बारह साल बाद घर में वर्ल्ड कप जीतना चाहेगी भारतीय टीम 
हाईलाइट
  • भारतीय टीम इस साल वर्ल्ड कप से पहले महज 18 वनडे मुकाबले खेलेगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साल 2022 खत्म हो चुका है और नया साल शुरु हो गया। भारतीय क्रिकेट टीम अपने नए साल की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज से करने वाली है। वहीं इसी साल क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेजबानी में ही खेला जाने वाला है। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे कई अनुभवी खिलाड़ियों का यह आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है। इसलिए भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप को जीतकर बारह साल से चल रहे वर्ल्ड कप खिताब के सूखे को खत्म करना चाहेगी।

जल्द तैयार करनी होगी विनर टीम 

लेकिन इस वर्ल्ड कप को जीतने के लिए भारतीय टीम को जल्द से जल्द एक विनर टीम तैयार करनी होगी। बीते बारह साल से वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का प्रयास करने वाली भारतीय टीम का प्रदर्शन कभी भी खराब नहीं रहा है। लेकिन अक्सर वर्ल्ड कप में गलत टीम कॉम्बिनेशन की वजह से भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जैसे बड़े स्तर पर हार का सामना करना पड़ता है। इसलिए बारह साल बाद अपने घर पर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए भारतीय टीम को सही टीम कॉम्बिनेशन चुनना बेहद जरुरी होने वाला है। 

वर्ल्ड कप विनिंग टीमों से खतरा 

भारतीय टीम के लिए इस वर्ल्ड कप को जीतना उतना आसान नहीं रहने वाला है। भले ही भारतीय टीम अपने सरजमीं पर वर्ल्ड कप खेलने वाली है। लेकिन बीते कई वर्ल्ड कप टूर्नामेंट्स में कई टीमों ने भारतीय टीम से बेहतर प्रदर्शन कर वर्ल्ड का खिताब जीता है। इसमें सबसे ऊपर नाम मौजूदा समय में वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप की गत विजेता टीम इंग्लैंड का है। वहीं ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान जैसी टीमें भी बल्लेबाजी के लिए अनुकुल पिचों पर भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकती है। 

कम मुकाबलों में करनी होगी पूरी तैयारी 

इस नए साल में भारतीय टीम के सेड्यूल को देखा जाए तो भारतीय टीम के पास वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए बहुत कम मुकाबले हैं। भारतीय टीम इस साल वर्ल्ड कप से पहले महज 8 टेस्ट, 18 वनडे और 17 टी-20 मुकाबले खेलेगी। इसके अलावा एशिया कप का टूर्नामेंट भी खेला जाना है। भारतीय टीम को इन्हीं मुकाबलों में अपनी वर्ल्ड कप विनिंग टीम तैयार करनी होगी। इसकी शुरुआत भारतीय टीम तीन जनवरी से होनी वाली श्रीलंका सीरीज से ही करना चाहेगी।  

 

Tags:    

Similar News