नेपाल और यूएई के मैच में वर्ल्ड कप फाइनल से भी ज्यादा भीड़, मैदान में नहीं थी पैर रखने की जगह, पेड़ों पर बैठे नजर आए दर्शक

क्रिकेट नेपाल और यूएई के मैच में वर्ल्ड कप फाइनल से भी ज्यादा भीड़, मैदान में नहीं थी पैर रखने की जगह, पेड़ों पर बैठे नजर आए दर्शक

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-16 12:40 GMT
नेपाल और यूएई के मैच में वर्ल्ड कप फाइनल से भी ज्यादा भीड़, मैदान में नहीं थी पैर रखने की जगह, पेड़ों पर बैठे नजर आए दर्शक
हाईलाइट
  • डीएलएस मैथड से नेपाल की टीम ने 9 रनों से मुकाबले में जीत हासिल की

डिजिटल डेस्क, नेपाल। क्रिकेट विश्व के अधिकांश देशों में खेला जाने वाला खेल है। भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड समेत दुनिया के कई देश पिछले कई दशकों से बड़े स्तर पर क्रिकेट खेलते आ रहे हैं। लेकिन पिछले एक दशक से कई छोटे देशों ने भी इस खेल को बड़े स्तर पर खेलना शुरु किया है। जिसकी वजह से क्रिकेट की लोकप्रियता अब छोटे देशों में भी तेजी से बढ़ रही है। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग के तहत फिलहाल कई देशों के बीच मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को नेपाल के कीर्तिपुर में स्थित त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में नेपाल और यूएई की टीमें आमने-सामने थी। इस मुकाबले को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मैदान में पहुंचे। मुकाबले को देखने पहुंचने वाले दर्शकों की संख्या का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ग्राउंड में पैर रखने की जगह भी नहीं थी। जबकि कई दर्शक मैदान के आस-पास लगे पेड़ों पर बैठकर भी मैच का मजा उठा रहे थे। 

मैदान में आया फैंस का सैलाब 

गुरुवार सुबह साढ़े नौ बजे शुरु हुए इस वर्ल्ड कप क्वालिफाइंग मुकाबले को देखने के लिए फैंस पागल दिखाई दिए। क्रिकेट की लोकप्रियता को दिखाने वाली इन तस्वीरों को पाकिस्तान के चर्चित स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट फारिद खान ने शेयर की। फारिद खान ने इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, "कीर्तिपुर में नेपाल और यूएई के बीच चल रहे मैच की तस्वीरें। भीड़ बिल्कुल पागल है।" फारिद खान द्वारा शेयर की गई इन फोटोज में साफ देखा जा सकता है कि मैदान के आस-पास के इलाके में पैर रखने तक की जगह नहीं बची थी। 

नेपाल ने जीता मुकाबला 

बात करें मुकाबले की तो इस मुकाबले में डीएलएस मैथड से नेपाल की टीम ने 9 रनों से जीत हासिल की। मुकाबले की शुरुआत में यूएई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट गवांकर 310 रनों का बड़ा टोटल हासिल किया। यूएई की ओर से वृत्य अरविंद के 94 रन और आसिफ खान के महज 42 गेंदों में नाबाद 101 रनों की पारी खेली। जबकि नेपाल की ओर से दिपेंद्र सिंह ने सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किए। 

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने पावरप्ले के अंदर ही तीन विकेट गंवा दिए। लेकिन पहले कुशल भुर्टेल के 50 रन, भीम शर्की 67 और आरिफ शेख के 52 रनों की पारी की बदौलत नेपाल की टीम ने मुकाबले में वापसी की। जिसके बाद आखिरी ओवरों में गुलसन झा ने 50 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि बारिश की वजह से मुकाबला बीच में ही रुक गया और विनर टीम का फैसला डकवर्थ लुईस सिस्टम के तहत किया गया। डीएलएस मैथड से नेपाल की टीम ने 9 रनों से मुकाबले में जीत हासिल की। 
 

Tags:    

Similar News