कल से शुरु होगी टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी रायवलरी, जानें किसका पलड़ा है भारी
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी कल से शुरु होगी टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी रायवलरी, जानें किसका पलड़ा है भारी
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई 15 श्रृंखलाओं में से 9 बार भारत ने बाजी मारी है
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत कल (9 फरवरी) से होने वाली है। दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की नजरें इस हाई वोल्टेज श्रृंखला पर टिकी हुई हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से यह श्रृंखला बेहद अहम साबित होने वाली है। भारतीय टीम को डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने के लिए इस सीरीज में जीत हासिल करनी होगी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम भी दो दशक बाद भारत में टेस्ट सीरीज जीतने की कोशिश करेगी। आइए नजर डालते हैं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दोनों टीमों के प्रदर्शन पर
भारत ने जीते ज्यादा मुकाबले
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत साल 1996-97 में हुई। उसके बाद से अब तक यह श्रृंखला 15 बार खेली जा चुकी है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच कुल 52 मैच खेले गए। जिसमें से 22 मैचों को भारत ने जीता और 19 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली। जबकि 11 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए। वहीं पिछली पांच श्रृंखलाओं में भी भारत ने 10 मुकाबले जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया ने महज 5 में जीत हासिल की है। जबकि पांच मुकाबले ड्रॉ हुए।
सीरीज जीत में भी आगे है भारत
वहीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर भी भारत ने ही सबसे अधिक बार कब्जा जमाया है। 15 श्रृंखलाओं में से 9 बार भारत ने बाजी मारी है। वहीं 5 बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है। जबकि एक बार सीरीज बराबरी पर खत्म हुई है। वहीं अगर पिछली पांच श्रृंखलाओं पर नजर डाले तो उसमें भी भारतीय टीम का दबदबा है। इस दौरान भारत ने चार बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। जबकि ऑस्ट्रेलिया महज एक बार जीत सकी। पिछली तीन श्रृंखलाओं में भारत ने ही जीत हासिल की है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी-2023 का सेड्यूल
पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद