T-20: रोहित के छक्के देख अमिताभ बोले 'अविश्वसनीय', देखें सुपर ओवर का रोमांच
T-20: रोहित के छक्के देख अमिताभ बोले 'अविश्वसनीय', देखें सुपर ओवर का रोमांच
- बॉलिवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने टीम इंडिया को दी बधाई
- भारत ने मुकाबला जीतकर सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त हासिल की
- रोहित शर्मा ने सुपर ओवर की आखिरी 2 गेंदों पर 2 छक्के लगाए
डिजिटल डेस्क, हेमिल्टन। हेमिल्टन के सेडॉन पार्क में रोहित शर्मा ने सुपर ओवर में आखिरी दो गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाकर टीम इंडिया को रोमांचक जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड की सरजमीं पर पहली बार द्विपक्षीय सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है। इससे पहले भारतीय टीम न्यूजीलैंड की धरती पर द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज नहीं जीत पाया थी। सुपर ओवर में भारत ने मुकाबला जीतकर सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
महानायक अमिताभ बच्चन ने टीम इंडिया को दी बधाई
भारतीय टीम की रोमांचक जीत देखकर बॉलीवुड के महानायक खुद को नहीं रोक पाए और अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर टीम इंडिया को बधाई दी और लिखा कि "अविश्वसनीय"। अमिताभ ने ट्वीट में लिखा कि "इंडिया, इंडिया, इंडिया, सुपर ओवर में क्या कमाल की जीत मिली। टी-20 का तीसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीती। पहली बार न्यूजीलैंड में ऐसा किया। बधाई हो। 2 गेंदों में 10 रन की जरूरत थी और रोहित ने लगातार 2 छक्के मारे, "अविश्वसनीय"।
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मैच टाई रहा। टॉस हारकर भारत ने 20 ओवर में 179/5 रन बनाए। जवाब में कीवी टीम ने भी निर्धारित ओवर में 179/6 बनाए और मैच टाई हो गया। इसके बाद सुपर ओवर का सहारा लिया गया, जिसमें न्यूजीलैंड ने एक ओवर में भारत को 18 रन का लक्ष्य दिया। इसके बाद खेलने उतरे रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहली 4 गेंदों पर 8 रन लिए। इसके बाद आखिरी दो गेंदों पर भारत को 10 रन की आवश्यकता थी, लेकिन रोहित शर्मा ने दोनों गेंदों पर दो छक्के लगाकर टीम इंडिया को शानदार जीत दिला दी।
सुपर ओवर का रोमांच
न्यूजीलैंड की बैटिंग- गेंदबाज जसप्रीत बुमराह
पहली गेंद- विलियमसन को 1 रन बनाया
दूसरी गेंद- गप्टिल ने एक रन लिया
तीसरी गेंद- विलियम्सन ने छक्का मारा
चौथी गेंद- विलियम्सन ने चौका मारा
पांचवीं गेंद- विलियम्सन ने बाई का एक रन लिया
छठी गेंद- गप्टिल ने चौका मारा
न्यूजीलैंड ने सुपर ओवर में बनाए 17 रन
भारत की बैटिंग- गेंदबाज टिम साउदी
पहली गेंद- रोहित ने 2 रन बनाए
दूसरी गेंद- रोहित ने एक रन बनाया
तीसरी गेंद- राहुल ने चौका मारा
चौथी गेंद- राहुल ने एक रन बनाया
पांचवीं गेंद- रोहित ने छक्का मारा
छठी गेंद- रोहित ने छक्का मारा
टीम इंडिया ने सुपर ओवर में 20 रन बनाकर जीता मैच