तीसरी बार गोल्डन डक पर आउट हुए सुर्यकुमार यादव, दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरी बार गोल्डन डक पर आउट हुए सुर्यकुमार यादव, दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
- सूर्या इस शर्मनाक रिकॉर्ड को अपने नाम करने वाले पहले भारतीय हैं
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में मौजूदा दौर के नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का वनडे क्रिकेट में फ्लॉप शो लगातार जारी है। सूर्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी बिना खाता खोले पहली गेंद पर पवेलियन लौट गए। सीरीज के शुरुआत दोनों मुकाबलों में पहली गेंद पर आउट होने वाले सूर्या लगातार तीसरे मैच में पहली गेंद पवेलियन लौटे। इसके साथ ही सूर्या के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। सूर्या वनडे क्रिकेट में लगातार तीन मैचों में गोल्डन डक पर आउट होने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन चुके हैं।
लगातार तीसरे मैच में गोल्डन डक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव तीनों मैचों में गोल्डन डक का शिकार हुए। सूर्या सीरीज के शुरुआत दोनों मुकाबलों में नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के खिलाफ पहली गेंद पर एलबीडब्ल्यू होकर पवेलियन लौटे थे। तीसरे मैच में सूर्या सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे लेकिन इस बार भी सूर्या पहली ही गेंद पर स्पिन गेंदबाज एश्टन एगर की खिलाफ बोल्ड हो गए और लगातार तीसरे मैच में गोल्डन पर पवेलियन लौटे।
ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज
सूर्या लगातार तीन मैचों में शून्य के स्कोर पर आउट होने वाले पहले खिलाड़ी नहीं हैं। इससे पहले विश्व क्रिकेट के कुल 13 खिलाड़ी लगातार तीन मैचों में शून्य पर आउट हो चुके हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, जहीर खान, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह भी बतौर भारतीय इस लिस्ट में शामिल हैं। हालांकि कोई भी भारतीय तीनों मैचों में लगातार पहली गेंद पर आउट होकर गोल्डन डक का शिकार नहीं हुआ था। सूर्या इस शर्मनाक रिकॉर्ड को अपने नाम करने वाले पहले भारतीय हैं।