स्टुअर्ट ब्रॉड इस दशक में 400 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने
स्टुअर्ट ब्रॉड इस दशक में 400 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने
Bhaskar Hindi
Update: 2019-12-27 05:37 GMT
डिजिटल डेस्क, सेंचुरियन। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड इस दशक में 400 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। ब्रॉड से पहले उनके ही देश के जेम्स एंडरसन ने इस दशक में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है। ब्रॉड ने यहां के सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी पहले टेस्ट मैच के दौरान यह मुकाम हासिल किया।
ब्रॉड ने मेजबान कप्तान फाफ दू प्लेसिस को 29 रनों पर आउट करते हुए खुद को इस क्लब में शामिल किया। ब्रॉड और एंडरसन के बाद आस्ट्रेलिया के स्पिनर नेथन लॉयन ने इस दशक में अब तक कुल 376 विकेट लिए हैं। इसके अलावा श्रीलंका के रंगना हेराथ के नाम 363 विकेट हैं। भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने इस दशक में 362 विकेट अपने नाम किए हैं।