श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल की, निसानका ने ठोका शतक

श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल की, निसानका ने ठोका शतक

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-20 11:31 GMT
श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल की, निसानका ने ठोका शतक
हाईलाइट
  • सलामी बल्लेबाज पथुम निसानका ने 147 गेंदों में 137 रनों की पारी खेली

डिजिटल डेस्क, कोलंबो। पथुम निसानका के शानदार शतक (137) की वजह से श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया।

आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 291 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में श्रीलंका ने आसानी से 291 रनों का लक्ष्य पार कर लिया। सलामी बल्लेबाज पथुम निसानका ने 147 गेंदों में 137 रनों की पारी खेली, जिससे टीम को लक्ष्य हासिल करने में मदद मिली। दूसरे विकेट के लिए बल्लेबाजों के बीच 213 रन की साझेदारी हुई।

हालांकि, कुशल मेंडिस इस दौरान रिटायर्ड हर्ट हो गए और 85 गेंदों पर 87 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे। हालांकि, निसानका दूसरे छोर बल्लेबाजी संभाले रहे और शानदार पारी खेली। इस दौरान श्रीलंका ने चार विकेट के नुकसान पर 192 रन बना लिए। गेंदबाज झे रिचर्डसन ने दो विकेट झटके।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम में कई बदलाव किए। कप्तान एरोन फिंच और ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने क्रमश: 62 और 70 रन बनाए। वहीं, विकेटकीपर एलेक्स कैरी 1 रन से अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 52 गेंदों पर एक छक्का और तीन चौके की मदद से 49 रन बनाए। हालांकि, गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें गेंदबाज वेंडरसे ने 10 ओवर में 49 रन देकर 3 विकेट झटके।

संक्षिप्त स्कोर :

ऑस्ट्रेलिया : 50 ओवर में 291/6 (आरोन फिंच 62, एलेक्स केरी 49, ट्रेविस हेड 70 नाबाद; जेफरी वेंडरसे 3/49)।

श्रीलंका : 48.3 ओवर में 292/4 से हार गए (पाथम निसानका 137, कुसल मेंडिस 87; झे रिचर्डसन 2/39)।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News