Watson Retirement: वॉटसन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास का ऐलान किया
Watson Retirement: वॉटसन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास का ऐलान किया
- IPL के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया
- ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज शेन वॉटसन का रिटायरमेंट
डिजिटल डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज शेन वॉटसन (39) ने IPL-13 के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। वॉटसन ने मंगलवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- संन्यास लेने का यह फैसला काफी कठिन होने वाला है लेकिन मैं पूरी कोशिश करूंगा। मैं वास्तव में इस अद्भूत सपने को जीने के लिए हमेशा आभारी हूं। धन्यवाद। बता दें कि वॉटसन IPL में तीन टीम चेन्नई, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने राजस्थान और बेंगलुरु की कप्तानी भी की। वॉटसन दो खिताब विजेता टीम राजस्थान और चेन्नई का हिस्सा रह चुके।
This closing chapter is going to be so hard to top, but I am going to try.
— Shane Watson (@ShaneRWatson33) November 3, 2020
I truly am forever grateful to have lived this amazing dream.
Now onto the next exciting one...#thankyou https://t.co/Og8aiBcWpE
वॉटसन ने 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था, लेकिन वो आईपीएल खेल रहे थे। वॉटसन को दो साल पहले CSK ने खरीदा था। उन्होंने 2018 के आईपीएल फाइनल में धमाकेदार शतक लगाकर चेन्नई को तीसरा आईपीएल खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हालांकि इस साल उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। वाटसन ने इस साल 11 मैच में 29.90 की औसत से 299 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए। इस साल उसकी सबसे बड़ी पारी नाबाद 83 रन की रही। वहीं उनके पूरे आईपीएल करियर की बात करें तो 145 मैचों में 30.99 की औसत से उन्होंने 3874 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 137.91 का रहा। अपने आईपीएल करियर में उन्होंने 4 शतक और 21 अर्धशतक लगाए। उनका बेस्ट स्कोर 117* रन का रहा जो उन्होंने 2018 के आईपीएल फाइनल में बनाया था। वहीं उन्होंने 29.15 की औसत से 92 विकेट भी चटकाए। हालांकि 2019 और 2020 में उन्होंने गेंदबाजी नहीं की।
वॉटसन का करियर: