रोहित को रास आई कप्तानी, अब तक 100% ट्रैक रिकॉर्ड

असली परीक्षा अभी बाकी  रोहित को रास आई कप्तानी, अब तक 100% ट्रैक रिकॉर्ड

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-15 09:02 GMT
रोहित को रास आई कप्तानी, अब तक 100% ट्रैक रिकॉर्ड
हाईलाइट
  • रोहित ने अभी तक कुल 14 इंटरनेशनल मुकाबलों में टीम की कप्तानी की है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली द्वारा तीनों फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ने के बाद, मुश्किल वक्त में टीम की कमान संभालने वाले रोहित शर्मा ने वो कर दिखाया, जो अभी तक दुनिया का कोई कप्तान नहीं कर पाया है। रोहित शर्मा ने तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) की अपनी पहली सीरीज में विपक्षी टीमों का क्लीन स्वीप किया है। भारतीय टीम का पूर्णकालिक कप्तान बनने के बाद से अब तक उन्होंने एक भी मैच नहीं गंवाया है। अभी तक 14 मैचों में उनका अभियान अजेय रहा है। 

ऐसा रहा है अब तक का सफर 

रोहित ने टी-20 विश्व कप 2021 के बाद से अभी तक कुल 14 इंटरनेशनल मुकाबलों में टीम की कप्तानी की है। इस सभी मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत हासिल हुई है, जिसमें 9 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच शामिल है। 

हिटमैन के नेतृत्व में टीम ने न्यूजीलैंड को 3 टी-20, वेस्टइंडीज को 3 टी-20 और 3 वनडे और श्रीलंका को 3 टी-20 और 2 टेस्ट मुकाबलों में मात दी। रोहित ने तीन फॉर्मेट की कुल 5 सीरीज पर कब्जा जमाया है। 

इससे पहले भारतीय टीम एक बुरे दौर का सामना कर रही थी, टी-20 वर्ल्ड कप में लीग स्टेज से बाहर होने के बाद साउथ अफ्रीकी दौरे पर पहुंची भारतीय टीम को वहां भी मुंह की खानी पड़ी। 

भारतीय टीम को अफ्रीकी धरती पर 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से और 3 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज में विराट कोहली ने 2 वहीं केएल राहुल ने 1 टेस्ट में टीम की कप्तानी की थी। वनडे की कमान राहुल ने संभाली थी। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज टीम ने 1-0 से अपने नाम की थी। इस सीरीज के 1 टेस्ट में अजिंक्य रहाणे और 2 में विराट कोहली कप्तान थे। 

असली चैलेंज अभी बाकी 

रोहित ने कप्तान के रूप में अपने सफर की शानदार शुरुआत की है, लेकिन उनका असली टेस्ट अभी बाकी है। दरअसल, बतौर पूर्णकालिक कप्तान रोहित ने अभी तक सिर्फ घरेलू कंडीशंस में ही टीम को लीड किया है। असली इम्तिहान विदेशी धरती पर होगा, खासकर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के मैदानों पर। 

वैसे, रोहित का बतौर कप्तान रिकॉर्ड भी शानदार है, उन्होंने 13 वनडे, 28 टी-20 और 2 टेस्ट मैचों में क्रमशः 11, 24 और 2 जीत दर्ज की है। अभी तक उन्होंने 43 इंटरनेशनल मुकाबलों में से सिर्फ 6 में हार का सामना किया है। 

Tags:    

Similar News