बड़ी दिलचस्प है रॉबिन उथप्पा की लव स्टोरी, करनी पड़ी थी दो बार शादी
आईपीएल 2022 बड़ी दिलचस्प है रॉबिन उथप्पा की लव स्टोरी, करनी पड़ी थी दो बार शादी
- लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ रॉबिन उथप्पा अपने पुराने अंदाज में नजर आए
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आईपीएल में गुरुवार को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ रॉबिन उथप्पा अपने पुराने अंदाज में नजर आए। उथप्पा ने 27 गेंदों पर 50 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौंके और एक छक्का जड़ा। उनकी इस पारी की मदद से ही CSK ने LSG के सामने 211 का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था।
उथप्पा के साथ अक्सर उनकी पत्नी और बेटा भी उन्हें चीयर करने के लिए स्टैंड में मौजूद रहते हैं। वैसे आपको बता दें उथप्पा की वाइफ भी स्पोर्ट्स बैकग्राउंड से आती हैं।
शीतल गौतम पूर्व में टेनिस खिलाड़ी रह चुकी हैं। शीतल ने 9 साल की उम्र से ही टेनिस खेलना शुरू कर दिया था। उनके भाई अर्जुन गौतम भी टेनिस खिलाड़ी रहे हैं जो ट्रेनिंग में शीतल की मदद किया करते थे।
शीतल गौतम और रॉबिन उथप्पा के प्यार की शुरुआत कॉलेज से हुई थी। बेंगलुरु में दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ते थे, जहां शीतल उथप्पा की सीनियर थी। सात साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया।
इसके बाद उथप्पा ने घुटनों पर बैठकर शीतल को शादी के लिए प्रपोज किया था। शीतल ने एक इंटरव्यू में कहा था, "उथप्पा जब घुटनों पर बैठे थे तो वो पल काफी फनी था। हम लोग ऐसे ही बात कर रहे थे और इसी दौरान उन्होंने मुझे शादी के लिए प्रपोज कर दिया, मैं कंफ्यूज हो गई। मैं समझ नहीं पा रही थी कि क्या मुझे बात जारी रखनी चाहिए या वह इस बात को लेकर सीरियस हैं।"
लेकिन असली पंगा प्रपोजल होने के बाद शुरू हुआ। दरअसल, शीतल गौतम का हिंदू धर्म से ताल्लुक हैं, जबकि उथप्पा क्रिश्चियन परिवार से आते हैं। तो ऐसे में दोनों के परिवार ने शुरुआत में इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया था, लेकिन बाद में उन्होंने इसे मंजूरी दे दी थी।
इसके बाद दोनों ने 3 मार्च 2016 को पहले ईसाई धर्म के अनुसार शादी की और एक हफ्ते बाद 11 मार्च 2016 को दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की।
अक्टूबर 2017 में उथप्पा और शीतल माता-पिता बने थे।