रवींद्र जडेजा ने किया BJP और पत्नी का समर्थन

रवींद्र जडेजा ने किया BJP और पत्नी का समर्थन

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-16 07:43 GMT
रवींद्र जडेजा ने किया BJP और पत्नी का समर्थन
हाईलाइट
  • जडेजा ने ट्वीट कर लिखा-''मैं बीजेपी को सपोर्ट करता हूं. @narendramodi. #rivabajadeja जय हिंद.''।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने सोमवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। भारत की इस 15 सदस्यीय टीम में स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा का नाम भी शामिल है। अपने चयन के तीन घंटे बाद ही जडेजा ने लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का सपोर्ट करने का ऐलान किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा-""मैं बीजेपी को सपोर्ट करता हूं. @narendramodi. #rivabajadeja जय हिंद.""। 

जडेजा ने इस ट्वीट में PM मोदी को भी टैग किया। हैशटैग में अपनी पत्नी रिवाबा जडेजा का नाम भी लिखा और जय हिंद भी लिखा। मोदी ने जडेजा के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए जवाब दिया- शुक्रिया @imjadeja! और 2019 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में चुने जाने के लिए बधाई, मेरी शुभकामनाएं।

जडेजा के ट्वीट से पहले तीन मार्च को उनकी पत्नी BJP में शामिल हुई थीं। बता दें कि जडेजा की पत्नी के BJP में शामिल होने के महज महीने भर बाद उनके पिता और बहन रविवार को कांग्रेस में शामिल हो गए थे। जडेजा का यह दूसरा वर्ल्ड कप होगा। इससे पहले उन्होंने 2015 वर्ल्ड कप खेला था। 


 

Tags:    

Similar News