टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2500 रन और 250 विकेट तक पहुंचने वाले भारतीय खिलाड़ी बने रवींद्र जडेजा
सर जडेजा का जादू टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2500 रन और 250 विकेट तक पहुंचने वाले भारतीय खिलाड़ी बने रवींद्र जडेजा
- बाथम ने महज 55 टेस्ट मैचों में 2500 रन और 250 विकेटों का आंकड़ा पार कर दिया था
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के पहले ही दिन विश्व के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पहले दिन के दूसरे सेशन में जडेजा ने ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को पवेलियन भेजकर अपने टेस्ट करियर में 250 विकेट पूरे किए। इसके साथ ही जडेजा सबसे तेज भारतीय और विश्व क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज 250 टेस्ट विकेट और 2500 टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।
कपिल देव को छोड़ा पीछे
दिल्ली टेस्ट में जडेजा ने उस्मान ख्वाजा को अपना 250वां शिकार बनाया। जडेजा ने अपने 62वें टेस्ट मैच में 250 विकेट और 2500 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। इसके साथ ही जडेजा सबसे कम टेस्ट मैचों में इस मुकाम तक पहुंचने वाले भारतीय ऑलराउंडर बन गए। जडेजा ने पूर्व विश्व विजेता कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया। कपिल देव ने अपने 65वें टेस्ट मैच में यह मुकाम हासिल किया था। इसके अलावा पूर्व महान स्पिनर अनिल कुंबले और मौजूदा स्पिन मास्टर आर अश्विन भी इस मुकाम तक पहुंचने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं।
— BCCI (@BCCI) February 17, 2023
इयान बाथम से रह गए पीछे
वहीं विश्व क्रिकेट में सबसे तेज 2500 रन और 250 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की बात की जाए तो इस मामले में जडेजा दूसरे नंबर पर हैं। पूर्व इंग्लिश दिग्गज ऑलराउंडर इयान बाथम इस मुकाम तक पहुंचने वाले दुनिया के सबसे तेज खिलाड़ी हैं। बाथम ने महज 55 टेस्ट मैचों में 2500 रन और 250 विकेटों का आंकड़ा पार कर दिया था।
शानदार रहा है टेस्ट करियर
34 साल के रवींद्र जडेजा ने साल 2012 में टेस्ट डेब्यू किया था। बीते दस सालों से जडेजा भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। जडेजा ने भारत के लिए अब तक 62 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 37.04 की औसत से 2593 रन निकले हैं। जिसमें 18 अर्धशतक और 3 शतक शामिल हैं। जबकि गेंद से जडेजा ने 24.42 की औसत और 2.44 की इकॉनमी से 250 विकेट हासिल किए हैं। जिसमें 11 बार फाइव विकेट हॉल और एक बार 10 विकेट हॉल शामिल हैं।