बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम करना चाहेंगे अश्विन, इस भारतीय दिग्गज का तोड़ेंगे रिकॉर्ड 

भारत बनाम बांग्लादेश बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम करना चाहेंगे अश्विन, इस भारतीय दिग्गज का तोड़ेंगे रिकॉर्ड 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-13 11:36 GMT
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम करना चाहेंगे अश्विन, इस भारतीय दिग्गज का तोड़ेंगे रिकॉर्ड 
हाईलाइट
  • अश्विन ने अभी तक अपने करियर में कुल 442 विकेट हासिल किए हैं

डिजिटल डेस्क, चटगांव। भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को चटगांव के मैदान पर शुरू होने जा रहा है। 14 से 18 दिसंबर तक होने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। दोनों टीमें इस मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। लेकिन भारतीय टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन इस मुकाबले और इस सीरीज में इतिहास रचने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। 

कुंबले का तोड़ेंगे रिकॉर्ड 

दरअसल, भारत के लिए 86 टेस्ट मुकाबले खेल चुके अश्विन ने अपने करियर में कुल 442 विकेट हासिल किए हैं। अश्विन 450 टेस्ट विकेट से महज 8 विकेट दूर हैं। बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट या फिर पूरी सीरीज में अगर अश्विन 8 विकेट हासिल कर लेते हैं, तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले के नाम दर्ज हैं जिन्होंने 93 टेस्ट मैचों में 450 विकेट हासिल किए थे। अश्विन इस सीरीज में अनिल कुंबले के इस रिकॉर्ड को अपने नाम करना चाहेंगे। 

दूसरे सबसे तेज 400 विकेट लेने वाले गेंदबाज अश्विन 

इससे पहले साल 2021 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे किए थे। टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 400 विकेट लेने के मामले में मुरलीधरन के बाद अश्विन दूसर गेंदबाज हैं। उन्होंने यह कारनाम अपने 77वें टेस्ट में किया था। जबकि मुरलीधरन ने महज 72 टेस्ट में यह मुकाम हासिल कर लिया था।

टेस्ट में बेस्ट हैं अश्विन के रिकॉर्ड्स 

साल 2011 में भारतीय टीम के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले अश्विन ने अब तक भारत के लिए 86 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान अश्विन ने महज 24 की औसत से 442 विकेट हासिल किए हैं। जिनमें 30 बार पांच विकेट हॉल और 7 बार दस विकेट हॉल शामिल हैं। अश्विन ना सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी लाजवाब प्रर्दशन किया हैं। उन्होंने 86 मैचों की 123 पारियों में लगभग 27 की औसत से 2931 रन बनाए हैं। जिनमें 12 अर्धशतक और 5 शतक शामिल हैं। 
 

Tags:    

Similar News