Pbks Vs Mi: रोहित की फिफ्टी पर भारी पड़ी राहुल की पारी, पंजाब ने मुंबई को 9 विकेट से हराया
Pbks Vs Mi: रोहित की फिफ्टी पर भारी पड़ी राहुल की पारी, पंजाब ने मुंबई को 9 विकेट से हराया
- पंजाब ने 17.4 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 132 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया
- मुंबई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट गंवाकर 131 रन बनाए
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। IPL 2021 के 17वें मुकाबले में शुक्रवार को पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से शिकस्त दी। पंजाब टीम की इस सीजन में यह दूसरी जीत है। इसके साथ टीम पॉइंट टेबल में 5वें नंबर पर पहुंच गई। मैच में रोहित शर्मा ने फिफ्टी लगाई, लेकिन उस पर लोकेश राहुल की 60 रन की पारी भारी रही।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई टीम ने 6 विकेट गंवाकर 131 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्स ने 17.4 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 132 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। कप्तान राहुल के अलावा क्रिस गेल ने 35 बॉल पर 43 रन और मयंक अग्रवाल ने 20 बॉल पर 25 रन की पारी खेली।
राहुल ने सबसे ज्यादा फिफ्टी के मामले में धोनी को पीछे छोड़ा
लोकेश राहुल ने IPL में 24वीं फिफ्टी लगाई। इसके साथ ही उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है। राहुल ने यह उपलब्धि 86वें मैच में हासिल की। जबकि धोनी ने 208 मैच में 23 फिफ्टी लगाईं। साथ ही राहुल ने सबसे ज्यादा फिफ्टी के मामले में रोबिन उथप्पा की बराबरी कर ली है। संयोग है कि तीनों ही विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।
MI के कप्तान रोहित ने अर्धशतकीय पारी खेली
मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट गंवाकर 131 रन बनाए। कप्तान रोहित ने 51 बॉल पर सबसे ज्यादा 63 रन की पारी खेली। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 33 रन बनाए। सीजन का अपना पहला मैच खेल रहे स्पिनर रवि बिश्नोई ने 2 विकेट लिए। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी 2 खिलाड़ियों को शिकार बनाया।
पंजाब की पारी:
- 132 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत तेज रही। ओपनर राहुल और मयंक ने 38 बॉल पर ही 50 रन जोड़ लिए थे।
- दोनों के बीच 44 बॉल पर 53 रन की पार्टनरशिप हुई। स्पिनर राहुल चाहर ने मयंक को 25 रन पर कैच आउट कराया।
- राहुल ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने क्रिस गेल के साथ मिलकर 16वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।
- 17वें ओवर में कप्तान राहुल ने अपनी फिफ्टी पूरी की। आखिरी 3 ओवर में टीम को जीत के लिए 17 रन की जरूरत थी।
मुंबई की पारी:
- मुंबई की खराब शुरुआत रही। टीम ने 7 रन पर ही पहला विकेट गंवा दिया। पारी के दूसरे ओवर में दीपक हुड्डा ने क्विंटन डिकॉक को 3 रन पर कैच आउट कराया।
- इस झटके के कारण टीम पावरप्ले (6 ओवर) में 1 विकेट गंवाकर सिर्फ 21 रन ही बना सकी। टीम को 26 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा।
- ईशान किशन 17 बॉल पर सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए। सीजन का अपना पहला मैच खेल रहे रवि बिश्नोई ने उन्हें विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच आउट कराया।
- ओपनिंग आए कप्तान रोहित शर्मा ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने सूर्यकुमार के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया।
- चेन्नई के टर्निंग ट्रैक पर शुरुआती 2 विकेट के बाद मुंबई की रन गति धीमी रही। स्कोर 11वें ओवर (61 बॉल) में स्कोर 50 रन तक पहुंचा।
- रोहित और सूर्यकुमार ने तीसरे विकेट के लिए पार्टनरशिप करते हुए 36 बॉल पर 50 रन जड़ दिए थे। इसके बाद रोहित ने IPL में अपनी 40वीं फिफ्टी पूरी की।
- दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 16वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। 105 के स्कोर पर टीम को तीसरा झटका लगा।
- बिश्नोई ने सूर्यकुमार को शिकार बनाया। सूर्यकुमार ने रोहित के साथ तीसरे विकेट के लिए 55 बॉल 79 रन की पार्टनरशिप की।
- टीम 7 रन ही जोड़ सकी थी कि रोहित भी पवेलियन लौट गए। शमी की बॉल पर छक्का लगाने के चक्कर में वे बाउंड्री पर फैबियन के हाथों कैच आउट हुए।
- 122 के स्कोर पर मुंबई की आधी टीम पवेलियन लौट गई। हार्दिक की खराब फॉर्म भी लगातार जारी रही। वे सिर्फ 1 रन बनाकर कैच आउट हुए।
- MI टीम ने आखिरी 5 ओवर में 4 विकेट गंवाकर सिर्फ 34 बनाए। कीरोन पोलार्ड 16 रन बनाकर नाबाद रहे।