भारत में ही होगा अगला आईपीएल सीजन, मुंबई-पुणे में खेले जाएंगे लीग मैच
आईपीएल 2022 भारत में ही होगा अगला आईपीएल सीजन, मुंबई-पुणे में खेले जाएंगे लीग मैच
- 27 मार्च से शुरू हो सकता है अगला सीजन
- इस साल होगा महिला टी20 चैलेंज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। BCCI ने आईपीएल के आगामी सीजन (2022) का आयोजन भारत में ही कराने का फैसला किया है। BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया कि लीग राउंड के मैच मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे। प्लेऑफ और फाइनल के वेन्यू पर बाद में निर्णय लिया जाएगा। माना जा रहा है कि ये मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे।
मौजूदा करना परिस्थितियों को देखते हुए बोर्ड ने भारत में ही टूर्नामेंट का आयोजन कराने का फैसला किया है। गांगुली ने कहा कि देश से बाहर आयोजन कराने का विकल्प तभी आजमाया जा सकता है जब देश में कोरोना बेकाबू हो जाए। मुंबई और पुणे में कुल चार क्रिकेट स्टेडियम है, जिससे टीमों को ज्यादा ट्रेवल नहीं करना होगा। मुंबई में वानखेडे, DY पाटिल और ब्रेबोर्न स्टेडियम हैं वहीं पुणे में सुब्रोतो रॉय सहारा स्टेडियम है।
इस साल होगा महिला टी20 चैलेंज
महिला IPL को लेकर सौरव गांगुली ने एक बड़ी अपडेट दी है। उन्होंने कहा कि महिला टी20 चैलेंज इस साल मई में आयोजित किया जाएगा। गांगुली ने आगे कहा, "उम्मीद है कि भविष्य में हम एक बड़े महिला आईपीएल की मेजबानी करने में सक्षम होंगे, लेकिन इस साल आईपीएल प्लेऑफ के दौरान वूमेन T20 चैलेंज का आयोजन जरूर होगा।"
27 मार्च से शुरू हो सकता है अगला सीजन
टूर्नामेंट की तारीख को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है, लेकिन BCCI ने सभी फ्रेंचाइजी मालिकों को बताया है कि वह 27 मार्च से टूर्नामेंट की शुरुआत करने पर विचार कर रहा है।
BCCI सचिव जय शाह ने अपने एक बयान में कहा था, " मुझे यह पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है कि आईपीएल का 15 वां सीजन मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू होगा और मई के अंत तक चलेगा। अधिकांश टीम मलिकों ने अपनी इच्छा व्यक्त की कि टूर्नामेंट भारत में आयोजित किया जाए। BCCI भी हमेशा से भारत में ही 2022 का आयोजन करने के लिए उत्सुक था, जिसमें दो नई टीमें "अहमदाबाद और लखनऊ" दिखाई देंगी। साथ ही हमारी पूरी कोशिश यही रहेगी कि IPL भारत में बना रहे।"
10 टीमों के बीच खेले जाएंगे 74 मुकाबले
आईपीएल के आगामी सीजन में दो नई टीम जुड़ने जा रही है जिसकी वजह से टूर्नामेंट में कुल 74 मैच खेले जाएंगे।