महज 34 मैचों में लगे 500 से अधिक छक्के, जानिए कौन से खिलाड़ी इस सीजन में बने सिक्सर मशीन
आईपीएल 2023 महज 34 मैचों में लगे 500 से अधिक छक्के, जानिए कौन से खिलाड़ी इस सीजन में बने सिक्सर मशीन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आधा सफर लगभग खत्म हो चुका है। लीग के 16वें सीजन में सभी दस टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। सीजन में 34 मुकाबले होने के बाद भी प्वॉइंट्स टेबल में टीमों के बीच महज एक जीत का ही अंतर है। लेकिन टीमों के बीच इस कांटे की टक्कर में दर्शकों का खूब मनोरंजन हो रहा है क्योंकि अभी सीजन का आधे मैच भी खत्म नहीं हुए हैं और टूर्नामेंट में 500 से अधिक छक्के लग चुके हैं। आइए जानते हैं विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी टी-20 लीग के इस नए सीजन में किन बल्लेबाजों ने अब तक सबसे अधिक छक्के लगाए हैं।
फाफ डुप्लेसी- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी आईपीएल के इस नए सीजन में कमाल की फॉर्म में नजर आ रहे हैं। फाफ ने आईपीएल के इस सीजन में खेले सात मैचों में 67.50 की औसत और 165.30 की स्ट्राइक रेट से 405 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 25 गगनचुम्मी छक्के निकले हैं, जो इस सीजन में सबसे ज्यादा हैं।
ग्लेन मैक्सवेल- फाफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। मैक्सवेल ने इस सीजन में खेले सात मैचों में 42.16 की औसत और 188.80 की स्ट्राइक रेट से कुल 253 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 23 बार गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया है।
ऋतुराज गायकवाड़- चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ इस लिस्ट में तीसरे नंबर हैं। अपने क्लासिक शॉर्ट्स के लिए मशहूर ऋतुराज ने इस सीजन में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सात मैचों में 45 की औसत और 147.54 की स्ट्राइक रेट से 270 रन बनाए हैं। ऋतुराज ने इस सीजन में अपना अलग रूप दिखाते हुए 17 छक्के लगाए हैं।
रिंकु सिंह- कोलकाता नाइट राइडर्स और आईपीएल के नए हीरो युवा बल्लेबाज रिंकु सिंह का नाम इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है। रिंकु ने इस सीजन में अब तक सात मैचों में 58.25 की औसत और 157.43 की स्ट्राइक रेट से 233 रन बनाए हैं। इस दौरान रिंकु के बल्ले से कुल 17 मैक्सिमम निकले हैं।
वेंकटेश अय्यर- इस आईपीएल सीजन में अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर भी कोलकाता नाइट राइडर्स के ही खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर हैं। वेंकटेश ने इस सीजन में सात मैंचों में 36.28 की औसत और 159.74 की स्ट्राइक रेट से कुल 254 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 16 छ्क्के लगाए हैं।