मिताली राज ने प्रधानमंत्री मोदी का लिखा स्पेशल लेटर किया शेयर, जवाब में कही ऐसी बात जिसे सुनकर आप उनके मुरीद हो जाएंगे
क्रिकेट मिताली राज ने प्रधानमंत्री मोदी का लिखा स्पेशल लेटर किया शेयर, जवाब में कही ऐसी बात जिसे सुनकर आप उनके मुरीद हो जाएंगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी और कप्तान मिताली राज ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक लेटर शेयर किया जिसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उन्हें क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद भेजा था। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने पिछले महीने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। 39 साल की मिताली राज ने 23 साल तक भारतीय महिला क्रिकेट की सेवा की। मिताली ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को दो बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचाया। उन्होंने भारत के लिए 12 टेस्ट, 232 वनडे और 89 टी 20 मुकाबलों में 10868 रन बनाए।
प्रधानमंत्री ने लिखा स्पेशल लेटर
It’s a matter of singular honour pride when one receives such warm encouragement from our Hon"ble PM Shri @narendramodi ji, who is a role model inspiration for millions including me. I am overwhelmed by this thoughtfully worded acknowledgment of my contribution to cricket. pic.twitter.com/cTmqB6ZdNT
— Mithali Raj (@M_Raj03) July 2, 2022
I will treasure this forever.
— Mithali Raj (@M_Raj03) July 2, 2022
I feel inspired and encouraged for my next chapter and will strive hard to live up to the expectations of our Hon"ble PM in contributing towards the growth of Indian sports.
मिताली ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक लेटर शेयर किया। दरअसल, यह वही लेटर था जो उनके संन्यास लेने के बाद पीएम मोदी की तरफ से भेजा गया था। इस लेटर में पीएम मोदी की तरफ से मिताली को उनके सक्सेसफुल क्रिकेट करियर और भविष्य की शुभकामनाएं दी गई थीं। जिसका रिप्लाई देते हुए मिताली ने इस लेटर को शेयर करते हुए पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘यह एकमात्र सम्मान और गौरव की बात है जब हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री से इतना प्रोत्साहन मिलता है। प्रधानमंत्रीजी मेरे व मेरे जैसे कई लोगों के लिए आदर्श और प्रेरणा हैं। मैं क्रिकेट में अपने योगदान के लिए सोच-समझकर की गई इस स्वीकृति से अभिभूत हूं। मैं इसे हमेशा के लिए संजो कर रखूंगी, मैं अपने जीवन के अगले अध्याय के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित महसूस कर रही हूं। मैं भारतीय खेलों के विकास में योगदान देने में प्रधानमंत्री जी की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करुंगी।‘
शानदार रहा मिताली का करियर
मिताली राज ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 1999 में आयरलैंड के खिलाफ की थी। उस समय मिताली की आयु मात्र 16 वर्ष थी। अपने डेब्यू मैच में ही मिताली ने शानदार बैटिंग करते हुए शतक लगाया था। इसी के साथ वह अपने डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाली सबसे कम उम्र की महिला खिलाड़ी बन गई थीं। मिताली राज सात वनडे मुकाबलों में सात अर्धशतक जड़ने वाली एकमात्र महिला क्रिकेट खिलाड़ी है। इसके साथ एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय मुकाबलों में सबसे ज्यादा 64 अर्धशतक जड़ने का विश्व रिकॉर्ड भी मिताली राज के ही नाम है।