माइकल वॉन की भविष्यवाणी 100 प्रतिशत सही, भारत को हराने वाली दोनों टीम फाइनल में
माइकल वॉन की भविष्यवाणी 100 प्रतिशत सही, भारत को हराने वाली दोनों टीम फाइनल में
- 14 जुलाई को होने वाले फाइनल में न्यूजीलैण्ड और इंग्लैड की टीम होगीं आमने-सामने
- इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने किया था ट्वीट - भारत को हराने वाली टीम जीतेगी विश्व कप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विश्व कप के 14 जुलाई को होने वाले फाइनल में न्यूजीलैंड और इंग्लैड की टीम आमने सामने होगी। इस विश्व कप में इंग्लैड के बाद भारत को हराने वाली दूसरी टीम न्यूजीलैंड है जिसने सेमीफाइनल में भारत को 18 रनों से मात दी थी। इन दोनों देशों के लिए यह पहला मौका होगा जब वो विश्व कप ट्रॉफी अपने घर ले जाने की दौड़ में हैं। दोनों टीम के फाइनल में पहुंचने के साथ ही इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और ओपनर माइकल वॉन की भविष्यवाणी सौ फीसदी सच साबित हो गई है।
27 जून को वॉन ने एक ट्वीट में दावा किया था कि, जो भी टीम भारत को हराने में कामयाब होगी, वही विश्व कप की विजेता होगी। सेमीफाइनल से पहले वेस्ट इंडीज से भारत की जीत के बाद भी माइकल वॉन ने एक ट्वीट किया था जिसमें भी वॉन अपनी बात पर कायम थे। वॉन ने लिखा था कि, मैं अपनी बात पर कायम हूं, जो भी टीम भारत को हराएगी वही विश्व कप जीतेगी। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों भारत की हार के बाद वॉन की भविष्यवाणी सौ फीसदी सटीक साबित हो गई। सेमीफाइनल से पहले लीग राउंड में मेजबान इंग्लैंड ने भारतीय टीम को हराया था।
Always said whoever Beats India will the win the World Cup ... #CWC19
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) July 11, 2019