बयान: माइकल वॉगन ने कहा, भारत को महान टीम बनने के लिए इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में जीतना होगा

बयान: माइकल वॉगन ने कहा, भारत को महान टीम बनने के लिए इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में जीतना होगा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-29 11:01 GMT
बयान: माइकल वॉगन ने कहा, भारत को महान टीम बनने के लिए इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में जीतना होगा
हाईलाइट
  • माइकल वॉगन ने कहा कि
  • अगर भारतीय टीम को महान टीम बनना है तो उसे इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में जीतना होगा
  • वॉगन ने कहा
  • न्यूजीलैंड टीम भारत को सीख दे रही है कि
  • उन परिस्थितियों में कैसे खेला जाता है जहां गेंद हवा में स्विंग करती है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड दौरे पर भारतयी टीम के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन जारी है। इसी पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉगन ने शनिवार को कहा कि, अगर भारतीय टीम को महान टीम बनना है तो उसे इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में जीतना होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच में भारतीय टीम पहली पारी में 242 रन पर ही ऑल आउट हो गई।

वॉगन ने ट्विटर पर लिखा, न्यूजीलैंड वर्ल्ड नंबर-1 टेस्ट टीम भारत को सीख दे रही है कि, उन परिस्थितियों में कैसे खेला जाता है जहां गेंद हवा में स्विंग करती है.. अगर भारत, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड में जीतना शुरू नहीं करता है, तो वह महान टीम नहीं बन सकती। बता दें कि टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भी भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। इस मैच की पहली पारी में भारत 165 और दूसरी पारी में 191 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी। यह मैच न्यूजीलैंड ने 10 विकेट से जीता था। 

Tags:    

Similar News