मराठी रीति रिवाज से 27 फरवरी को लेंगे सात फेरे, हल्दी संगीत के फोटोज और वीडियो हो रहे वायरल

शार्दुल ठाकुर शादी मराठी रीति रिवाज से 27 फरवरी को लेंगे सात फेरे, हल्दी संगीत के फोटोज और वीडियो हो रहे वायरल

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-26 06:02 GMT
मराठी रीति रिवाज से 27 फरवरी को लेंगे सात फेरे, हल्दी संगीत के फोटोज और वीडियो हो रहे वायरल
हाईलाइट
  • कल मराठी रीति रिवाज से होगी शार्दुल ठाकुर की शादी
  • हल्दी के फोटोज हुई वायरल

डिजिटल डेस्क मुंबई। इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। हाल ही में क्रिकेट जगत से बल्लेबाज केएल राहुल और फिर ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने शादी रचाई है। अब टीम इंडिया के एक और स्टार ऑलराउंडर लॉर्ड ठाकुर के नाम से मशहूर शार्दुल ठाकुर शादी के बंधन में बंधने जा रहें हैं। शार्दुल 27 फरवरी को शादी कर रहे हैं। महाराष्ट्र के कर्जत में शार्दुल अपनी गर्लफ्रेंड मिलाली पारुलकर के साथ सात फेरें लेंगे। कपल की शादी की प्रीवेडिंग फंक्शन की कुछ फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें शार्दुल डांस करते नजर आ रहें हैं। 

कल मराठी रीति रिवाज से होगी शादी

क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर मराठी रीति रिवाज से शादी कर रहें हैं। दोनों के प्रीवेडिंग फंक्शन शुरू हो गए है। वे कल 27 फरवरी के पूरे रीति रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे। मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने में बिजी शार्दुल की जगह उनकी होने वाली पत्नी मिताली ने शादी का पूरा अरेंजमेंट किया है। शादी में कपल के करीबी दोस्त और फैमली के लोग शामिल हुए हैं। 

हल्दी के फोटोज हुई वायरल
बता दें कि, शनिवार को से शार्दुल की हल्दी सेरेमनी शुरू हुई। जिसमें वह परिवार और दोस्तों के साथ डांस करते नजर आए। सोशल मीडिया पर पर अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ उनके कुछ फोटोज भी वायरल हो रहे हैं। वहीं वे हल्दी में जमकर डांस करते नजर आएं। हल्दी के बाद ही रात को कपल का संगीत सेरेमनी आयोजित की गई थी, जिसमें शार्दुल मिताली के साथ कपल डांस करते नजर आएं। वहीं शादी में क्रिकेटर श्रेयरस अययर भी पहुंचे। एक वीडियों में दोनों क्रिकेटर साथ में केके का गाना गाते नजर आ रहें हैं। 

कौन हैं मिताली?

क्रिकेटर शार्दुल और मिताली दोनों पहले ही शादी करने वाले थे। इससे पहले दोनों ने 2021 में सगाई थी। जब मुंबई के बांद्र कुर्ला कॉम्पलेक्स में एक बड़ी पार्टी रखी गई थी जिसमें परिवार और कपल के फ्रेडज शामिल हुए थे। बता दें कि,मिताली बिजनेसवुमन हैं। उन्होंने 'द बेक्स' कंपनी की स्थापना की, जो मुंबई और ठाणे में हैं। उनकी कंपनी बेकरी आइटम्स की बिक्री करती है। 2020 में उन्होंने 'ऑल द जैज- लग्जरी बेकर्स' कंपनी भी खोली थी। इस पर भी बेकरी आइटम्स की बिक्री ही होती है।

Tags:    

Similar News