नवंबर तक क्रिकेट से दूर रहेंगे धोनी, दिसंबर में टीम चयन के लिए उपलब्ध

नवंबर तक क्रिकेट से दूर रहेंगे धोनी, दिसंबर में टीम चयन के लिए उपलब्ध

Bhaskar Hindi
Update: 2019-09-23 03:28 GMT
नवंबर तक क्रिकेट से दूर रहेंगे धोनी, दिसंबर में टीम चयन के लिए उपलब्ध
हाईलाइट
  • धोनी इस साल नवंबर तक क्रिकेट से रहेंगे दूर
  • दिसंबर में ही टीम चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे
  • विजय हजारे ट्रॉफी और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी-20 घरेलू सीरीज से भी बाहर ही रहेंगे

डिजिटल डेस्क। पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी इस साल नवंबर तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। धोनी वेस्टइंडीज दौरे से भी बाहर थे और अब वह साउथ अफ्रीका के साथ जारी टी-20 के बाद वनडे सीरीज में भी नहीं खेलेंगे। वह विजय हजारे ट्रॉफी और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी-20 घरेलू सीरीज से भी बाहर ही रहेंगे।

ऐसा माना जा रहा है कि, धोनी अब दिसंबर में ही टीम चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। दिसंबर में वेस्टइंडीज को भारत का दौरा करना है, जहां उसे 6 दिसंबर से 3 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। 

धोनी इंग्लैंड में खेले गए ICC वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद से भारतीय टीम में नजर नहीं आए हैं और अब नवंबर तक भी उपलब्ध नहीं रहने के कारण वह लगभग 6 महीने क्रिकेट से दूर रहेंगे। 37 साल के धोनी को लेकर ऐसी खबरें तब आ रही है जब उनके संन्यास को लेकर अफवाहें उड़ रही है।

Tags:    

Similar News