घरेलू क्रिकेट का नया बादशाह मध्य प्रदेश, यहां देखें टीम के चैम्पियन बनने का सफर 

रणजी का रण घरेलू क्रिकेट का नया बादशाह मध्य प्रदेश, यहां देखें टीम के चैम्पियन बनने का सफर 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-26 12:57 GMT
घरेलू क्रिकेट का नया बादशाह मध्य प्रदेश, यहां देखें टीम के चैम्पियन बनने का सफर 
हाईलाइट
  • मध्यप्रदेश को चैम्पियन बनाने में सबसे बड़ा हाथ मीडिल आर्डर बल्लेबाज रजत पाटीदार का रहा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश की टीम ने पहली बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीत कर इतिहास रचा दिया हैं। 28 सालों के बाद फाइनल मे पहुंची मध्यप्रदेश की टीम ने फाइनल मुकाबले में 41 बार की चैम्पियन मुंबई को 6 विकेटों से मात देकर 88 साल में पहली बार खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबलें के हीरों इंदौर के शुभम शर्मा रहें, जिन्होंने पहली पारी में 116 और दूसरी पारी में 30 रनों की शानदार पारी खेली। फाइनल मुकाबलें में यश दुबे, रजत पाटीदार और शुभम शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। 

ऐसा रहा मध्यप्रदेश का चैम्पियन बनने का सफर

मध्यप्रदेश बनाम गुजरात- मध्यप्रदेश की टीम ने 106 रनों से जीत हासिल की 

मध्यप्रदेश बनाम मेघालय- मध्यप्रदेश की टीम ने पारी और 301 रनों से जीत हासिल की 

मध्यप्रदेश बनाम केरल - मैच ड्रॉ रहा 

मध्यप्रदेश बनाम पंजाब- क्वार्टर-फाइनल मुकाबलें में मध्यप्रदेश की टीम ने 10 विकेटों से जीत हासिल कर सेमी-फाइनल में जगह बनाई 

मध्यप्रदेश बनाम बंगाल- सेमी-फाइनल मुकाबलें में टीम ने 174 रनों से जीत हासिल कर 28 सालों बाद फाइनल में जगह बनाई 

मध्यप्रदेश बनाम मुंबई- फाइनल मुकाबलें में मध्यप्रदेश ने 6 विकेटों से जीत हासिल कर पहली बार खिताब अपने नाम किया

ये खिलाड़ी रहे मध्यप्रदेश टीम के हीरों 

रजत पाटीदार- मध्यप्रदेश को चैम्पियन बनाने में सबसे बड़ा हाथ मीडिल आर्डर बल्लेबाज रजत पाटीदार का रहा, जिन्होंने टीम के लिए 82 से अधिक की औसत से सीजन में सर्वाधिक 658 रन बनाए, जिसमें 5 अर्धशतकों के साथ 2 शतक भी शामिल हैं। 

कुमार कार्तिकेय- लेफ्ट-आर्म स्पिन गेंदबाज कार्तिकेय ने टीम को चैम्पियन बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया। कार्तिकेय ने टीम के लिए सर्वाधिक 32 विकेट हासिल किए, जिसमें तीन बार 5 विकेट हॉल भी शामिल हैं ।

यश दुबे- ओपनिंग बल्लेबाज यश दुबे ने भी पूरे सीजन शानदार प्रर्दशन कर 76 से अधिक की औसत से 2 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 614 रन बनाए, यश ने केरल के खिलाफ 289 की शानदार पारी खेली थी। 

शुभम शर्मा- शुभम ने लगभग सीजन के हर मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 76 की औसत से 4 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 608 रन बनाए और टीम को चैम्पियन बनाने में शानदार योगदान दिया।

गौरव यादव- तेज गेंदबाज गौरव ने भी पूरे सीजन शानदार प्रर्दशन कर सीजन में 23 विकेट हासिल कर टीम के दूसरे सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज रहें। जिसमें एक 5 विकेट हॉल भी शामिल हैं। 

Tags:    

Similar News