उद्घाटन मैच में सहवाग के गुजरात जायंट्स का मुकाबला गंभीर के इंडिया कैपिटल्स से

लीजेंड्स लीग उद्घाटन मैच में सहवाग के गुजरात जायंट्स का मुकाबला गंभीर के इंडिया कैपिटल्स से

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-07 08:30 GMT
उद्घाटन मैच में सहवाग के गुजरात जायंट्स का मुकाबला गंभीर के इंडिया कैपिटल्स से
हाईलाइट
  • लीजेंड्स लीग: उद्घाटन मैच में सहवाग के गुजरात जायंट्स का मुकाबला गंभीर के इंडिया कैपिटल्स से

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। लीजेंड्स क्रिकेट लीग की शुरूआत पूर्व भारतीय ओपनरों की टीमों के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 16 सितम्बर को मुकाबले से शुरू होगी जब गौतम गंभीर की इंडिया कैपिटल्स और वीरेंदर सहवाग की गुजरात जायंट्स आमने-सामने होंगी। एक्शन इसके बाद लखनऊ शिफ्ट कर जाएगा जहां हरभजन सिंह की मणिपाल टाइगर्स का मुकाबला इरफान पठान की भीलवाड़ा किंग्स टीम से 18 सितम्बर को होगा।

लीजेंड्स लीग में ये चार टीमें उतरेंगी जो 12 मैचों के लीग चरण में एक दूसरे से दो-दो बार खेलेंगी। मैचों के बीच चार दिन विश्राम के होंगे। लीग चरण की दो शीर्ष टीमें दो अक्टूबर को जोधपुर में बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में क्वालीफायर में खेलेंगी और विजेता टीम पांच अक्टूबर को होने वाले फाइनल में जगह बनाएगी।

क्वालीफायर में पराजित होने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा। उसका तीसरे स्थान की टीम के साथ तीन अक्टूबर को मुकाबला होगा और विजेता टीम फाइनल में जगह बनाएगी। लीग चरण में चौथे स्थान पर रही टीम बाहर हो जायेगी। सभी मैच शाम 7:30 स्रे बजे शुरू होंगे। केवल 25 सितम्बर को इंडिया कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच नयी दिल्ली में होने वाला मैच चार बजे शुरू होगा और क्वालीफायर वन की भी जल्दी शुरूआत होगी।

लीग चरण पांच स्थलों-कोलकाता, लखनऊ, नयी दिल्ली, कटक और जोधपुर में खेला जाएगा। पहला क्वालीफायर जोधपुर में होगा। क्वालीफायर दो और फाइनल की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News