IPL 2020: आज KKR और MI के बीच होगी आतिशी बल्लेबाजी की जंग, जानें दोनों टीमों के हिटर्स
IPL 2020: आज KKR और MI के बीच होगी आतिशी बल्लेबाजी की जंग, जानें दोनों टीमों के हिटर्स
- आज शाम 07:30 बजे से होगा मैच
- मैच में दिखेगी कांटे की टक्कर
- मौसम साफ रहेगा
- गर्मी रह सकती है
डिजिटल डेस्क, अबु धाबी। इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) का पांचवां मैच आज शाम 07:30 बजे से अबू धाबी में खेला जाएगा। यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाएगा। जिसमें पहले मैच में हार का सामना कर चुकी रोहित शर्मा की टीम जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगी। वहीं कोलकाता की नजरें जीत के साथ सीजन की शुरुआत करने पर रहेंगी।
कुल मिलाकर कहा जाए तो इस मैच में हमें कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। बात करें मौसम की तो इस मुकाबले के दौरान मौसम साफ रहेगा हालांकि, खिलाड़ियों को यहां भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
छक्कों की बरसात के बीच जीते रॉयल्स, हाई स्कोरिंग मैच में चैन्नई को 16 रन से हराया
दोनों टीमों में हिटर्स
बता दें कि मुंबई ने 2013 से लेकर अब तक कभी भी पहला मैच नहीं जीता है। इस बार भी पहले मैच में उसे पिछली उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया। हालांकि दोनों टीमों में बिग हिटर्स की कमी नहीं है। मुंबई इंडियंस की टीम में जहां रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक, कीरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुराह जैसे खिलाड़ी हैं। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में सुनील नारेन, इयोन मोर्गेन, दिनेश कार्तिक, पैट कमिंस और आंद्रे रसेल जैसे शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स
दिनेश कार्तिक (कप्तान) , इयोन मोर्गन, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, अली खान, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्र्युसन, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वारियर, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल , क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, सुनील नरेन, निखिल नाईक, टॉम बेंटोन।
धोनी ने बताया, बैटिंग करने के लिए नंबर 7 पर क्यों आए?
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, जेम्स पेटिसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, कृणाल पंड्या, मिशेल मैक्लीनागन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटोन डि कॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट।