IPL : सैम कुरन की हैट्रिक, दिल्ली ने 8 रन पर गंवाए 7 विकेट, 14 रन से जीता पंजाब

IPL : सैम कुरन की हैट्रिक, दिल्ली ने 8 रन पर गंवाए 7 विकेट, 14 रन से जीता पंजाब

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-01 15:28 GMT
IPL : सैम कुरन की हैट्रिक, दिल्ली ने 8 रन पर गंवाए 7 विकेट, 14 रन से जीता पंजाब
हाईलाइट
  • किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच IPL-12 का 13वां मैच खेला गया।
  • दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
  • यह मैच मोहाली के PCA आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया।

डिजिटल डेस्क, मोहाली। किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए IPL-12 के 13वें मैच में पंजाब ने दिल्ली को 14 रन से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। पंजाब के लिए डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा 43 रन की पारी खेली। इसके जवाब में दिल्ली की टीम 152 रन पर ऑल आउट हो गई। पंजाब की जीत में सैम कुरन ने महत्वपूर्ण रोल निभाया। कुरन ने IPL-12 की पहली हैट्रिक ली। उन्होंने  लगातार गेंदों पर दिल्ली के हर्षल पटेल, रबाडा और लामिछाने का विकेट लेकर पंजाब की टीम को जीत दिला दी। सैम कुरन को उनकी शानदार बॉलिंग के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। अच्छी स्थिति में चल रही दिल्ली की टीम ने अंतिम 17 बॉल पर केवल 8 रन बनाए और 7 विकेट खो दिए।

सैम कुरन की हैट्रिक
167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पिछले मैच के हीरो पृथ्वी शॉ इस मैच में शुन्य पर आउट हुए। इसके बाद शिखर धवन और कप्तान श्रेयस अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी निभाई। विलोजन ने धवन को आउट कर पंजाब को दूसरी सफलता दिलाई। इसके तुरंत बाद अय्यर भी आउट हो गए। तीन विकेट गिरने के बाद ऋषभ पंत और कॉलिन इंग्राम ने चौथे विकेट के लिए 62 रन की पार्टनरशिप की। 144 रन के कुल स्कोर पर दिल्ली की टीम ने दो विकेट खो दिए। पंत को शमी ने बोल्ड किया। वहीं मॉरिस 0 के स्कोर पर रन आउट हो गए। इसके बाद दिल्ली की टीम संभल नहीं पाई और पूरी टीम 152 के स्कोर पर आउट हो गई। दिल्ली की टीम ने अंतिम 17 बॉल पर केवल 8 रन बनाए और 7 विकेट खो दिए। सैम कुरन ने अपने दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर हर्षल पटेल को आउट किया। अंतिम ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 15 रन की दरकार थी। जबकि उसके 2 विकेट बचे हुए थे। अंतिम ओवर बॉलिंग करने आए कुरन ने पहली बॉल पर रबाडा को बोल्ड किया। इसके बाद संदीप लामिछाने को आउट कर हैट्रिक पूरी की। कुरन का यह पहला IPL है और अपने डेब्यू IPL में हैट्रिक लेने वाले वह पहले गेंदबाज हैं। इस तरह पंजाब ने दिल्ली को 14 रन से हरा दिया। 

मिलर ने पंजाब की पारी को संभाला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी KXIP टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। आउट ऑफ फॉर्म चल रहे केएल राहुल इस मैच में भी केवल 15 रन ही बना सके। इसके बाद ओपनिंग करने उतरे सैम कुरन ने कुछ आक्रमक शॉट्स लगाए। कुरन ने 10 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाए। 20 रन के निजी स्कोर पर नेपाल के युवा गेंदबाज संदीप लामिछाने ने कुरन को आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे मयंक अग्रवाल (6) भी जल्दी आउट हो गए। डेविड मिलर और सरफराज खान ने पंजाब की पारी को संभालते हुए चौथे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। सरफराज 29 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होते ही नियमित अंतराल पर विकेट गिरते गए और पंजाब की पारी लड़खड़ा गई। पंजाब ने 20 ओवर की समाप्ति पर 9 विकेट के नुकसान पर 166 रन ही बना सकी। पंजाब के लिए डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए। दिल्ली की ओर से क्रिस मॉरिस ने 3 विकेट लिए। वहीं रबाडा और लामिछाने को 2-2 विकेट मिले।

यह मैच मोहाली के PCA आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया। दिल्ली ने अपनी टीम में केवल एक बदलाव किया था। दिल्ली ने स्पिनर अमित मिश्रा की जगह तेज गेंदबाद आवेश खान को टीम में शामिल किया था। वहीं पंजाब की टीम ने भी एक बदलाव करते हुए दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल की जगह ऑलराउंडर सैम कुरन को टीम में शामिल किया था।

दोनों टीमें - 

किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), लोकेश राहुल (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, डेविड मिलर, सरफराज खान, मनदीप सिंह, हार्डस विलोजेन, सैम कुरेन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान

दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कॉलिन इंग्राम, हनुमा विहारी, हर्षल पटेल, क्रिस मॉरिस, संदीप लमीछाने, कागिसो रबाडा, अवेश खान

Tags:    

Similar News