क्रिकेट: इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने
क्रिकेट: इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने
डिजिटल डेस्क, साउथैम्पटन। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट मे ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते तेज गेंदबाज हैं, जबकि ओवरऑल चौथे गेंदबाज हैं। साउथैम्पटन में पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में उन्होंने आबिद अली (42) को 599वां और अजहर अली (31) को अपना 600वां शिकार बनाया। उनसे पहले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800), ऑस्ट्रेलियाई शेन वॉर्न (708) और भारत के अनिल कुंबले (619) आगे हैं। यह तीनों स्पिन बॉलर हैं।
बता दें कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच साउथैंप्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जा रहा है। पांचवें दिन का खेल बारिश के कारण 5 घंटे तक बाधित रहा। इसके बाद फॉलोऑन खेल रही पाकिस्तान टीम ने 4 विकेट गंवाकर 160 से ज्यादा रन बना लिए हैं। बाबर आजम क्रीज पर हैं।
Scorecard/Clips: https://t.co/fL9aifFjyV#ENGvPAK pic.twitter.com/jjNlyM1Ty6
— England Cricket (@englandcricket) August 25, 2020
एंडरसन के करियर के विकेट माइल स्टोन
विकेट | बल्लेबाज |
पहला | मार्क वर्मुलन (जिम्बाब्वे) |
50वां | महेंद्र सिंह धोनी (भारत) |
100वां | जैक कालिस (साउथ अफ्रीका) |
200वां | पीटर सीडल (ऑस्ट्रेलिया) |
300वां | पीटर फुलटन (न्यूजीलैंड) |
400वां | मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड) |
500वा | क्रैग ब्राथवेट (वेस्टइंडीज) |
600वां | अजहर अली (पाकिस्तान) |
टेस्ट में चौथे बोलर
टेस्ट क्रिकेट में 600 का आंकड़ा पार करने वाले गेंदबाजों में एंडरसन चौथे बोलर हैं और सबसे धीमे भी। बाकी गेंदबाजों की बात करें तो मुथैया मुरलीधरन ने 133 टेस्ट में 800, वॉर्न ने 145 टेस्ट में 708 विकेट और कुंबले ने 132 टेस्ट में 619 विकेट लिए।
इतनी गेंद पर पूरे किए 600 विकेट
जेम्स एंडरसन ने 33, 717 गेंदों में अपने 600 टेस्ट विकेट पूरे किए। सबसे कम गेंदों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले गेंदबाजों की सूची में वह दूसरे पायदान पर हैं। मुरलीधन ने 33711 गेंदों पर 600 विकेट पूरे किए थे। वहीं वॉर्न ने 34919 और कुंबले ने 38946 गेंद पर 600 टेस्ट विकेट पूरे किए थे।
सचिन भी एंडरसन की करते हैं तारीफ
सचिन तेंडुलकर भी इस इंग्लिश बोलर की तारीफ करते हैं। सचिन कहते हैं कि एंडरसन एकमात्र गेंदबाज हैं, जो ‘रिवर्स आउट स्विंगर’ डाल सकते हैं, जिसमें उनकी कलाई की स्थिति पारंपरिक इनस्विंगर जैसी होती है। तेंडुलकर ने इसे ‘रिवर्स’ रिवर्स स्विंग नाम दिया। सचिन ने कहा कि एंडरसन संभवत: पहले गेंदबाज हैं, जो रिवर्स स्विंग को भी रिवर्स करते हैं।’ अगर सरल शब्दों में कहें तो दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए पारंपरिक स्विंग में गेंद का चमकदार हिस्सा बाहर की तरफ और खुरदुरा हिस्सा अंदर की तरफ होता है। रिवर्स आउटस्विंगर के मामले में गेंद का मूवमेंट बदल जाता है मतलब वह दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए बाहर की तरफ निकलती है, लेकिन चमकदार हिस्सा बाहर की तरफ ही रहता है।
पहली पारी में इंग्लैंड को 310 रन की बढ़त
इससे पहले पाकिस्तान पहली पारी में 273 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जबकि इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 583 रन बनाकर पारी घोषित की थी। इस लिहाज से इंग्लिश टीम को पहली पारी में 310 रन की बढ़त मिली थी।
आबिद 42 और बाबर 18 रन बनाकर आउट
पाकिस्तान की दूसरी पारी में शान मसूद 18 रन बनाकर सबसे पहले पवेलियन लौटे। उन्हें स्टुअर्ट ब्रॉड ने एलबीडब्ल्यू किया। इसके बाद आबिद अली भी 42 रन बनाकर आउट हो गए। आबिद को जेम्स एंडरसन ने एलबीडब्ल्यू किया।