31 मार्च से शुरू होगा आईपीएल, पहले मुकाबले में आमने-सामने होंगे चेन्नई-गुजरात, यहां देखें पूरा शेड्यूल

आईपीएल 2023 31 मार्च से शुरू होगा आईपीएल, पहले मुकाबले में आमने-सामने होंगे चेन्नई-गुजरात, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-17 11:58 GMT
31 मार्च से शुरू होगा आईपीएल, पहले मुकाबले में आमने-सामने होंगे चेन्नई-गुजरात, यहां देखें पूरा शेड्यूल
हाईलाइट
  • फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दुनिया की सबसे मशहूर लीग का अगला सीजन 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है। टूर्नामेंट में कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे, जिसका फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा।  21 मई तक ग्रुप स्टेज के मैच होंगे। इस दौरान 10 टीमें 12 स्टेडियमों में कुल 70 लीग मैच खेलेंगी। इस बार मैच अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी, धर्मशाला के स्टेडियमों में खेले जाएंगे।

नए सीजन के पहले मुकाबले में हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइन्स और कैप्टेन कूल की चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने होगी। 

 

 

दस टीमों के बीच 70 लीग मुकाबले

आईपीएल के 16वें सीजन में पीछली बार की तरह ही मुकाबलों का शेड्यूल जारी किया गया। जहां हर टीमें 14 लीग मुकाबले खेलेंगी, जिसमें 7 होम और 7 अवे गेम्स शामिल होंगे। इस दौरान कुल 70 लीग मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें फैंस को 18 डबल हेडर देखने मिलेंगे। डबल हेडर में एक ही दिन दो मुकाबले देखने मिलते हैं जहां एक मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से शुरु होगा वहीं दूसरा मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। 

आईपीएल 2023 के ग्रुप

ग्रुप-ए: मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स

ग्रुप-बी: चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटन्स

 

Tags:    

Similar News